
Pitru Paksha 2022: पितृ पक्ष में इन चीजों के दान से सुख-समृद्धि में वृद्धि की है मान्यता
Pitru Paksha 2022 Daan: हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पितृ पक्ष में हम अपने पितरों की आत्मा की शांति और पितृ दोष से बचने के लिए गंगा स्नान, पिंड दान, श्राद्ध कर्म और तर्पण आदि कार्य करते हैं। मान्यता है कि इससे पितृ प्रसन्न होकर अपना आशीर्वाद देते हैं। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पितृ पक्ष के दौरान कुछ चीजों का दान बहुत फलदायी माना गया है। इससे जीवन में सुख-सौभाग्य और समृद्धि में बढ़ोतरी होती है। तो आइए जानते हैं कि श्राद्ध पक्ष में ज्योतिष अनुसार किन चीजों का दान करना चाहिए...
अन्न का दान
हमारे शास्त्रों में अन्न का दान बहुत पुण्यदायी माना गया है। वहीं कलयुग में इसे महादान की संज्ञा दी जाती है। साथ ही ज्योतिष अनुसार पितृपक्ष के दौरान किसी जरुरतमन्द व्यक्ति अथवा ब्राह्मण को अन्न का दान करने से आपके पितर प्रसन्न होकर वंश वृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।
तिल का दान
शास्त्रों के अनुसार श्राद्ध कर्म की पूजा में तिल का इस्तेमाल काफी शुभ माना गया है। मान्यता है कि इसके बिना पितरों को दिया गया जल उन्हें प्राप्त नहीं होता। वहीं ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि यदि आप पितृ पक्ष में अपने पूर्वजों का विधि-विधान से श्राद्ध न कर पाएं तो एक मुट्ठी तिल का दान करके पुण्यफल प्राप्त कर सकते हैं।
घी का दान
आश्विन मास के साथ ही पितृ पक्ष में जो कोई गाय के दूध से बने शुद्ध घी का दान अपने पितरों के निमित्त करता है उससे पितृ खुश होकर अपना पूरा आशीर्वाद देते हैं।
नमक का दान
पितृ पक्ष में अन्न के साथ-साथ नमक का दान करना भी जरूरी माना गया है। ज्योतिष मान्यता है कि नमक का दान करने से न केवल पितृ दोष दूर होते हैं बल्कि आपके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा भी नष्ट होती है।
यह भी पढ़ें - Chanakya Niti: जिस इंसान में होते हैं ये 3 गुण, सफलता चूमती है उसके कदम
Updated on:
16 Sept 2022 05:35 pm
Published on:
16 Sept 2022 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
