
Pitru Paksha 2022: कैसा होता है पितृ पक्ष में जन्मे बच्चों का स्वभाव, जानिए इनके जीवन से जुड़ी ये खास बातें
हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार पितृ पक्ष में हमारे पूर्वजों की आत्मा की शांति और उनका आशीर्वाद पाने के लिए श्राद्ध, तर्पण, गंगा स्नान और पिंड दान आदि कार्य किए जाते हैं। इस साल 10 सितंबर से पितृ पक्ष की शुरुआत हो चुकी है जो 25 सितंबर तक चलेगा। मान्यता है कि पंद्रह दिनों के दौरान पितरों के निमित्त श्राद्ध कर्म करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। वहीं हिन्दू धर्म में महत्वपूर्ण माने जाने वाले पितृ पक्ष में जन्मे बच्चों को भी बड़ा खास माना जाता है। तो आइए जानते हैं पितृ पक्ष में जन्मे बच्चों के जीवन से जुड़ी खास बातें...
बहुत से लोगों का मानना है कि पितृ पक्ष में कोई मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही इस दौरान बच्चों का जन्म लेना भी अशुभ माना जाता है। जबकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसात ऐसा बिल्कुल नहीं है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि पितृ पक्ष के दौरान जिन बच्चों का जन्म होता है उन पर पितरों का आशीर्वाद बना रहता है जिससे ये बच्चे अपने परिवार के लिए लकी साबित होते हैं और इनके आने से घर में धीरे-धीरे बरकत होने लगती है। वहीं माना जाता है कि पितृ पक्ष में जन्मे बच्चे आगे चलकर अपने जीवन में खूब नाम और तरक्की हासिल करते हैं।
यह भी पढ़ें: Jivitputrika Vrat Katha: 18 सितंबर को रखा जाएगा जीवित्पुत्रिका व्रत, पूजा का पूर्ण फल पाने के लिए अवश्य पढ़ें ये कथा
Updated on:
12 Sept 2022 12:02 pm
Published on:
12 Sept 2022 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
