23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वास्तु शास्त्र अनुसार घर में भूलकर भी नहीं लगाने चाहिए ये पेड़-पौधे, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

वास्तु शास्त्र: कुछ ऐसे पौधे भी हैं जिन्हें भूलकर भी घर या उसके आस पास नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि नेगेटिव एनर्जी वाले इन पेड़-पौधों के कारण आपके जीवन में कुछ परेशानियां...

2 min read
Google source verification
pedo.jpg

घर में पेड़-पौधे लगाना काफी अच्छा माना जाता है। इससे ना केवल वातावरण की वायु स्वच्छ होती है बल्कि वास्तु शास्त्र की दृष्टि से भी कुछ ऐसे पेड़-पौधे हैं जिन्हें लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित होती है। वहीं कुछ ऐसे पौधे भी हैं जिन्हें भूलकर भी घर या उसके आस पास नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि नेगेटिव एनर्जी वाले इन पेड़-पौधों के कारण आपके जीवन में कुछ परेशानियां खड़ी हो सकती हैं। तो आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र किन पेड़ पौधों को घर में लगाना शुभ नहीं मानता...

1. खजूर
खजूर का पेड़ भले ही देखने में सुंदर लगे लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में इसे लगाना बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता है। क्योंकि घर में खजूर का पेड़ लगाने से आपके परिवार के सदस्यों की उन्नति पर गलत प्रभाव पड़ता है। साथ ही उन्हें पैसों की कमी भी झेलनी पड़ सकती है।

2. पीपल
वास्तु शास्त्र कहता है कि पीपल के पेड़ को भी घर या उसके आस पास कहीं नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि इससे कहा जाता है कि घर में लगा हुआ पीपल का पेड़ धन के नुकसान का कारण बनता है। हालांकि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पीपल के पेड़ पर देवताओं का वास होने के कारण इसकी पूजा भी की जाती है। लेकिन फिर भी घर में इसे लगाने से बचना ही उचित है।

3. गोंद
वास्तु शास्त्र में ऐसे पेड़-पौधों को भी घर में लगाना अशुभ माना गया है जिन पेड़ों से गोंद निकलता हो। जैसे चीड़ आदि के वृक्षों को घर के परिसर में कहीं नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इससे धन हानि की संभावना बढ़ जाती है।

4. नागफनी
चूंकि नागफनी एक कांटेदार पौधा होता है। इसलिए वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कहीं भी इस तरह का कोई पेड़-पौधा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होने लगती है। जिससे आपके घर के सदस्यों को तनाव या अन्य समस्यायों का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: नवरात्रि में क्यों किया जाता है दुर्गा सप्तशती का पाठ, जानिए इसके नियम और लाभ