तिरुपति प्रसादम घटना के समाने आने के बाद बांसवाड़ा में विरोध प्रदर्शन ने जोर पकड़ा है। एक दिन पूर्व मशाल जलाकर प्रदर्शन के बाद बुधवार को 20 से अधिक समाज और संगठनों ने मिलकर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री के नाम के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। बांसवाड़ा में बुधवार को पहलीबार ऐसा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला जब 20 से अधिक समाज और संगठनों ने एकजुट होकर आपत्ति जताई हो और प्रधानमंत्री से मांग रखी गई हो। विप्र फाउण्डेशन के आह्वान पर सर्व सनातनी समाजों की ओर से सनातन धर्म सभा के नेतृत्व में बड़ा रामद्वारा के प्रधान संत रामप्रकाश रामस्नेही महाराज के सान्निध्य में विरोध प्रदर्शन के बाद तिरुपति मामले के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपे गए। इसके तहत बुधवार तकरीबन 11 बजे समाजजन और संगठन त्र्यंबकेश्वर मंदिर परिसर के पास एकत्रत हुए और दर्शन के बाद भारत माता के जयकारे लगाते हुए कलक्ट्री परिसर पहुंचे। जहां सभी ने एकजुट होकर मांग की। इस मौके पर बड़ा रामद्वारा संत रामप्रकाश महाराज, विप्र फाउंडेशन प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी, विप्र फाउंडेशन जिला अध्यक्ष ललित कुमार जोशी, भुवन पंड्या, महावीर बोहरा, राजेश भावसार,मिथिलेश कौशिक सहित सर्वसनातन समाज एवं कई संगठनों से पदाधिकारी, सदस्य और बड़ी संख्या में नारी शक्ति ने घटना को लेकर विरोध जताया।
ज्ञापन में यह रखी मांग
ज्ञापन में बताया गया कि तिरुपति प्रसादम घटना सनामन धर्म पर चोट करने के लिए एक गहरी साजिश जान पड़ती है। इस घटना से देश के सनातन धर्मावलंबी जनमानस की आस्था आहत हुई है। परिणाम स्वरूप सर्वसमाज में दु:ख व भारी रोष व्याप्त है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी से मांग की गई सभी अधिगृहित मंदिरों की संपूर्ण व्यवस्थाएं आस्थावान सनातन धर्मावलंबियों द्वारा ही संचालित हों।
https://www.patrika.com/religion-news/banswara-news-19014406
इस दिशा में ठोस एवं स्थायी कदम उठाते हुए केंद्र सरकार ‘सनातन संरक्षण बोर्ड’ का गठन कर ऐसे घोर अधर्म और विनाशकारी कुकृत्यों से भारतीय संस्कृति, अध्यात्म एवं सनातनी भावनाओं का संरक्षण करने के लिए कठोर व तत्काल कदम उठाने की गुहार लगाई गई।
इन समाज और संगठनों ने जताया विरोध
दीपक जोशी, जयगिरिराज सिंह चौहान, दीपक दत्त आचार्य, सोनी समाज अध्यक्ष सतीश सोनी, नेमा समाज अध्यक्ष निमेष मेहता, गुजराती डबगर समाज अध्यक्ष सुरेंद्र भाई, भावसार समाज अध्यक्ष महेश भावसार, कचोलिया राठौड़ तेली समाज के अध्यक्ष गंगाराम तेली, श्री सिंधी पंचायत के हरेश लखानी, श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी एकता समिति अध्यक्ष योगेश चौहान व मितेश टेलर, पांडव व्यायाम शाला अध्यक्ष धरावेश खांट, मानस महिला मंडल की अध्यक्ष शशिबाला चौबीसा, श्री राम चरित मानस मंडल के अध्यक्ष महेश पंचाल एवं संयोजक अमृतलाल पंचाल, गायत्री मंडल बांसवाड़ा के सचिव विनोद शुक्ल, राजपूत समाज छात्रावास संस्थान अध्यक्ष जितेंद्र सिंह देवड़ा, पंचाल समाज चोखरा अध्यक्ष महेंद्र पंचाल एवं महामंत्री अंबालाल पंचाल, त्रंबकेश्वर महादेव अखंड अन्न क्षेत्र समिति अध्यक्ष त्रिभुवन जोशी, पालीवाल महाजन समाज अध्यक्ष अशोक पालीवाल, पंच धोबी संस्थान अध्यक्ष बलवंत वसीटा, दिनेश राजोरा, राधा कृष्ण शंख मंदिर अध्यक्ष राजेश भावसार, चौबीसा मेवाड़ा ब्राह्मण समाज अध्यक्ष ललित कुमार जोशी, बाल हनुमान मंदिर शिव कॉलोनी, हनुमान चरित्र प्रचार समिति के अध्यक्ष कपिल जोशी, वैष्णव सत्संग मंडल अध्यक्ष मनोज वैष्णव, श्री राम कृष्ण सत्संग मंडल के प्रवक्ता हितेश वैष्णव, मंगल मिलाप अध्यक्ष कृष्ण शंकर व्यास, श्री पीपा छह चौखरा दर्जी समाज अध्यक्ष ,प्रातः कालीन वनेश्वर महादेव मंडल संयोजक सहित कई लोगों ने विरोध जताया।