27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हस्तरेखा शास्त्र: बहुत कम लोगों के हाथ में होती हैं ये रेखाएं, व्यक्ति को बनाती हैं सबसे अलग

Rare Lines On Palm: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के हाथों की लकीरें उसके स्वभाव और भविष्य के बारे में बहुत कुछ बता सकती हैं। वहीं कुछ ऐसी रेखाएं भी हैं जो हर किसी के हाथ में नहीं होती। ऐसी रेखाएं ही व्यक्ति के भाग्य को सबसे अलग बनाती हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
hastrekha shastra, palmistry lines, rarest line on palm, rare palm lines, special lines in palmistry, bhagya rekha in palmistry, jupiter line in hand, latest religious news, बृहस्पति मुद्रिका,

हस्तरेखा शास्त्र: बहुत कम लोगों के हाथ में होती हैं ये रेखाएं, व्यक्ति को बनाती हैं सबसे अलग

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के हाथ में मौजूद विभिन्न रेखाओं और निशानों के द्वारा उसके करियर, व्यापार, धन और वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई बातें जानी जा सकती हैं। वहीं कुछ रेखाएं बहुत दुर्लभ होती हैं और जो काफी कम लोगों के हाथ में मौजूद होती हैं। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यही रेखाएं उस व्यक्ति की किस्मत को सबसे अलग बनाती हैं। तो आइए जानते हैं कौन सी हैं वे रेखाएं...

बृहस्पति मुद्रिका रेखा
बृहस्पति मुद्रिका रेखा किसी व्यक्ति के हाथ में मध्यमा और तर्जनी उंगली के बीच के भाग से प्रारंभ होकर बृहस्पति क्षेत्र को गोलाई में घेरती है। इसका आकार अंगूठी के समान होने और बृहस्पति क्षेत्र को गोलाई में घेरने के कारण ही इस रेखा को बृहस्पति मुद्रिका रेखा नाम दिया गया है।

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के हाथ में बृहस्पति मुद्रिका रेखा होती है तो वे लोग अत्यंत ज्ञानी होते हैं और सांसारिक मोह-माया में आसानी से नहीं पड़ते हैं। साथ ही ये लोग धार्मिक कार्यों में अधिक संलग्न होते हैं और समाज में इनका अच्छा ओहदा होता है।

भाग्य रेखा का ऐसा होना
हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक यदि किसी व्यक्ति की हथेली में भाग्य रेखा का प्रारंभ चंद्रमा के क्षेत्र से होता है तो ऐसे व्यक्ति जिस भी काम में हाथ डालते हैं उन्हें सफलता प्राप्त होती है। साथ ही इन लोगों का स्वभाव हर किसी के संग अच्छा होता है। इन्हें अपने जीवन में कोई मान-सम्मान प्राप्त होता है।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें: स्वप्न शास्त्र: शुभ या अशुभ, सपने में गड़ा हुआ धन देखने का क्या है मतलब?