
Ravivar Mantra: सूर्यदेव के ये शक्तिशाली मंत्र जीवन में लाते हैं शुभता, हर रविवार करें इनका जाप
Surya Mantra: रविवार को भगवान सूर्य की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इससे सूर्यदेव प्रसन्न होते है और व्यक्ति के सुख, यश, तेज, आत्मविश्वास, आरोग्य, मान-सम्मान, कीर्ति में वृद्धि होती है। वहीं शास्त्रों में रोजाना सूर्यदेव को अर्घ्य देने के भी कई फायदे बताए गए हैं। हिन्दू धर्म में सूर्य भगवान की पूजा में उनके मंत्रों को बहुत फलदायी माना गया है। इससे ग्रहों के राजा सूर्य की स्थिति भी कुंडली में मजबूत होती है। तो आइए जानते हैं कौन से हैं वे मंत्र...
रविवार को जपें सूर्यदेव के ये मंत्र
ॐ सूर्याय नम:
ॐ घृणिं सूर्य्य: आदित्य:
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा.
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:
ॐ घृणि सूर्याय नम:
इन नियमों का ध्यान रखें
शास्त्रों के मुताबिक रविवार को सूर्यदेव की पूजा और मंत्रों के उच्चारण के दौरान स्नान के बाद केसरिया रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है। आप चाहें तो रविवार का व्रत भी रख सकते हैं। वहीं कुंडली में सूर्य को मजबूत करने के लिए रविवार के दिन लाल फूल, गुड़, तांबे की कोई चीज और गेहूं आदि का दान करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Vishwakarma Jayanti 2022: इस साल सिद्ध योग में मनाई जाएगी विश्वकर्मा जयंती, नोट कर लें तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि
Published on:
10 Sept 2022 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
