29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंह राशि के स्वामी हैं सूर्यदेव, इस लाल रत्न को धारण करने से मिल सकते हैं शुभ परिणाम

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हर राशि का कोई न कोई भाग्यशाली रत्न बताया गया है। वहीं सिंह राशि के लोगों के लिए लाल रंग का माणिक या रूबी रत्न धारण करना बहुत शुभ होता है।

less than 1 minute read
Google source verification
manik ratna kab dharan kare, manik stone kaise dharan kare, manik stone kis rashi ko dharan karna chahiye, singh rashi walo ke liye ratan, ruby gemstone benefits, manik ratna kyo pehna jata hai,

सिंह राशि के स्वामी हैं सूर्यदेव, इस लाल रत्न को धारण करने से मिल सकते हैं शुभ परिणाम

ज्योतिष शास्त्र में हर राशि से संबंधित कोई न कोई रत्न बताया गया है। जिसे धारण करने से जीवन की विभिन्न समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है। वहीं सिंह राशि वालों के लिए भाग्यशाली रत्न माणिक या रूबी माना गया है। मान्यता है कि माणिक रत्न को धारण करने से कुंडली में सूर्य ग्रह को मजबूती मिलती है।

ज्योतिष के जानकारों के अनुसार कुंडली में सूर्य ग्रह के कमजोर होने से जातक के मान-सम्मान, सेहत, सफलता और यश सभी पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में सही विधि द्वारा माणिक रत्न धारण किया जा सकता है। सिंह के अलावा मेष और धनु लग्न के लोगों कोई भी माणिक रत्न शुभ परिणाम दे सकता है। कार्यों में तरक्की मिलने के साथ ही और माणिक रत्न को हृदय तथा आंखों के रोगों में लाभकारी माना जाता है।

माणिक रत्न धरण करने की विधि
सूर्य ग्रह से संबंधित माणिक रत्न लाल या गुलाबी रंग का होना चाहिए। माणिक रत्न को सोने या तांबे की अंगूठी में जड़वा सकते हैं। इसे धारण करने के लिए रविवार के दिन सुबह स्नान के बाद माणिक रत्न की अंगूठी को गंगाजल और दूध के मिश्रण में शुद्ध करके मंदिर में भगवान के समक्ष बैठकर ॐ सूर्याय नमः मंत्र की एक माला का जाप करें। इसके पश्चात सूर्यदेव ध्यान कर अनामिका अंगुली में इसे पहनें।

यह भी पढ़ें: Janmashtami 2022: कान्हा जी को करना है प्रसन्न हो तो जन्माष्टमी की पूजा में जरूर शामिल करें उनकी ये प्रिय चीजें