16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपनी फीलिंग्स जताने में कच्चे होते हैं इस नाम के लोग, व्यापार और राजनीति में हासिल करते हैं सफलता

Name Astrology: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर भी उसके स्वभाव और भविष्य के बारे में बहुत कुछ बता सकता है। ऐसे में जिन लोगों का नाम अंग्रेजी के अक्षर S से शुरू होता है...

2 min read
Google source verification
r akshar se naam, name start with s, s akshar se shuru hone wale naam, s name person nature, s name personality in hindi, s name astrology, s letter name characteristics, latest religious news,

अपनी फीलिंग्स जताने में कच्चे होते हैं इस नाम के लोग, व्यापार और राजनीति में हासिल करते हैं सफलता

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के नाम का प्रभाव भी उसके जीवन पर पड़ता है। ऐसे में व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर भी उसके स्वभाव और भविष्य की जानकारी दे सकता है। तो आइए जानते हैं उन लोगों के जीवन से जुड़ी खास बातें जिनका नाम अंग्रेजी के अक्षर S से शुरू होता है...

S अक्षर से नाम शुरू होने वाले लोग

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों का नाम अंग्रेजी के अक्षर S से शुरू होता है उनमें पैदाइशी एक अच्छे नेतृत्वकर्ता के गुण होते हैं। माना जाता है कि इस नाम के लोग जीवन के हर क्षेत्र में सफलता हासिल करते हैं और एक अच्छी लीडर साबित होते हैं।

इस नाम के लोग बिल्कुल भी बनावटी नहीं होते हैं यानी जो इनके मन में होता है वही उनकी जुबां पर भी। वहीं इन लोगों के बारे में कहा जाता है कि ये अपने प्रियजनों का सुख-दुख में हमेशा साथ देते हैं।

ज्योतिष अनुसार ये लोग अपने आप से ज्यादा दूसरों की परवाह करते हैं। इनमें आत्मविश्वास भी भरपूर होता है। ये अपने जीवन में सफलता के साथ धन भी हासिल करते हैं। पैसों की अहमियत का अंदाजा होने के कारण इस नाम के लोगों को व्यापार और राजनीति में अच्छी सफलता मिलती है।

साथ ही इन लोगों के लिए फीलिंग्स जताना बिल्कुल भी आसान नहीं होता। आमतौर पर ये अपनी भावनाओं को मन में रखना ही पसंद करते हैं और हर किसी से आसानी से घुल-मिल भी नहीं पाते। इस कारण कई बार इस नाम के लोग तनाव के शिकार भी हो जाते हैं।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें: वास्तु: घर में कभी ना लगाएं भोलेनाथ की ऐसी तस्वीर, इन बातों का भी रखें ध्यान