17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामुद्रिक शास्त्र: पैर की उंगलियों का आकार और बीच की दूरी भी बताती है व्यक्ति का स्वभाव

सामुद्रिक शास्त्र: सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन जातकों के पैरों की उंगलियों के मध्य अधिक दूरी होती है ऐसे लोग अपना हर काम बड़ी ही ईमानदारी से करते हैं। यही नहीं ये लोग अपने रिश्तों को भी सच्चाई से निभाते हैं।

2 min read
Google source verification
toe fingers astrology, samudrik shastra, samudrik shastra in hindi, pairon ki ungliyan, personality test, oceanography, samudrik shastra book,

सामुद्रिक शास्त्र: पैर की उंगलियों का आकार और बीच की दूरी भी बताती है व्यक्ति का स्वभाव

सामुद्रिक शास्त्र कहता है कि व्यक्ति के अंगों की बनावट, उनके मध्य की दूरी तथा रंग आदि से उसके स्वभाव और भविष्य के बारे में पता लगाया जा सकता है। आपको बता दें जिस तरह इंसान के चेहरे, मस्तिष्क की बनावट अथवा रेखाएँ उसके जीवन के कई राज खोलती हैं, उसी प्रकार व्यक्ति के पैरों की उंगलियाँ भी उसके स्वभाव के बारे में बहुत कुछ बयां करती हैं। तो आइए जानते हैं पैरों की उंगलियों से किसी के चरित्र को कैसे वर्णित किया जा सकता है...

1. पैरों की पतली उंगलियां
जिन लोगों के पैरों की उंगलियां पतली-पतली होती हैं उन लोगों के बारे में कहा जाता है कि ऐसे लोग बहुत ही कंजूस प्रवृत्ति के होते हैं। यानि ये लोग पैसा खर्च करने करने से पहले कई बार सोचते हैं। इसके अलावा इन लोगों को अपना हर काम दूसरों पर थोपने की आदत होती है। पतली उंगलियों वाले लोग हमेशा ऐसे जीवनसाथी की खोज में रहते हैं जो उनके अनुरूप कार्य करे।

2. उंगलियों के मध्य ज्यादा दूरी होना
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन जातकों के पैरों की उंगलियों के मध्य अधिक दूरी होती है ऐसे लोग अपना हर काम बड़ी ही ईमानदारी से करते हैं। यही नहीं ये लोग अपने रिश्तों को भी सच्चाई से निभाते हैं। जिस कारण इन संबंधों में प्रेम बना रहता है। लेकिन दूसरी तरफ इन जातकों का स्वभाव शांत होने के कारण ये आसानी से किसी से घुल-मिल नहीं पाते हैं। साथ ही ये लोग हर जगह अपनी इज्जत बनाए रखने में यकीन रखते हैं।

3. मोटी पैरों की उंगलियां
जिन व्यक्तियों के पैरों की उंगलियां सामान्य से मोटी होती हैं वे लोग बहुत ही खुशमिजाज होते हैं। जिससे ये लोग जल्द ही किसी को भी प्रभावित कर लेते हैं। इनकी अपने मित्रों से भी खूब बनती है। साथ ही ऐसे व्यक्ति इस बात का भी खास ख्याल रखते हैं कि इनके कारण किसी को कोई तकलीफ मन हो।

4. अंगूठा और उसके बगल वाली उंगली समान होना
समुद्र शास्त्र कहता है कि जिन लोगों के पैर का अंगूठा और उसके बगल वाली उंगली की लंबाई समान होती है, ऐसे लोग अपने अनुसार ही काम करना पसंद करते हैं। यानि इन्हें किसी कार्य को करने के लिए किसी से राय लेना पसंद नहीं होता। इन लोगों में एक अच्छा लीडर बनने की भी खासियत होती है।

यह भी पढ़ें: स्वप्न शास्त्र: सपने में खुद को पिटते या चोट लगते देखना जैसे सपने किस बात का देते हैं संकेत?