24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामुद्रिक शास्त्र: तकिए से लिपटकर सोने वाले रिश्तों को लेकर होते हैं गंभीर, तो इस पोजीशन में सोना बताता है व्यक्ति का ऐसा स्वभाव

Samudrik Shastra: समुद्र शास्त्र कहता है कि सोते समय आप जिस मुद्रा में सोते है वह आपके अवचेतन मन में चल रही बातों को दर्शाता है। जिससे शरीर की हलचल से आपके मन की बात का पता लगाया जा सकता है।

2 min read
Google source verification
samudrik shastra, sleeping position, sleeping position personality traits, samudrik shastra in hindi, sone ka tarika, samudrika shastra body, सावधान मुद्रा में सोने वाले, तकिये से लिपट कर सोने वाले, करवट लेकर सोने वाले, सोने का तरीका, सामुद्रिक शास्त्र से स्वभाव का पता,

सामुद्रिक शास्त्र: तकिए से लिपटकर सोने वाले रिश्तों को लेकर होते हैं गंभीर, तो इस पोजीशन में सोना बताता है व्यक्ति का ऐसा स्वभाव

जिस तरह व्यक्ति के बोलने, उठने-बैठने, उसके हाव-भाव से उसके व्यक्तित्व के बारे में पता लगाया जा सकता है, उसी प्रकार सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार आपके सोने का तरीका भी व्यक्ति के स्वभाव से जुड़ी बहुत सी चीजें बताता है। समुद्र शास्त्र कहता है कि सोते समय आप जिस मुद्रा में सोते हैं वह आपके अवचेतन मन में चल रही बातों को दर्शाता है। जिससे शरीर की हलचल से आपके मन की बात का पता लगाया जा सकता है। तो आइए जानते हैं व्यक्ति की सोने की पोजीशन से उसके स्वभाव से जुड़ी बातें...

1. तकिए से लिपटकर सोना
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जो लोग अपने हाथ-पैरों को सिकोड़कर और तकिए से लिपट कर सोते हैं, वे लोग स्वभाव से बड़े शर्मीले होते हैं। इन लोगों का स्वभाव बड़ा संवेदनशील होता है और यह लोग अपने रिश्तों की कद्र करना भी अच्छे से जानते हैं। जिससे ये लोग दूसरों की बातों को अच्छे से सुनकर समझने की कोशिश भी करते हैं। माना जाता है कि इस पोजीशन में सोने वाले लोग खुद को असुरक्षित महसूस करने के कारण हाथ-पैरों को सिकोड़कर और तकिए से लिपटकर सोते हैं, ताकि उन्हें सुरक्षित महसूस हो सके। इस पोजीशन में सोने वाले लोगों को अपने आसपास किसी ना किसी की उपस्थिति पसंद होती है।

2. लॉग पोजिशन में या करवट लेकर सोना
अगर कोई व्यक्ति दाएं या बाएं तरफ करवट लेकर सोता है और इस मुद्रा में उसके हाथ-पैर बिल्कुल सीधे रहते हों, तो ऐसे लोगों के बारे में कहा जाता है कि ये लोग स्वभाव से काफी ज्यादा सामाजिक होते हैं। इन लोगों को आरामदायक जीवन जीना पसंद आता है। साथ ही ये लोग भरोसेमंद भी खूब होते हैं इसलिए आप इनसे अपने मन की बातें साझा कर सकते हैं। लेकिन कई बार इनकी जरूरत से ज्यादा विश्वसनीयता इनके लिए ही समस्या बन जाती है क्योंकि इनकी इस खूबी का फायदा उठाकर कई लोग इन्हें धोखा भी दे जाते हैं।

3. सावधान पोजीशन में सोना
सावधान की इस मुद्रा में सोने वाले व्यक्ति के हाथ-पैर एकदम सीधे रहते हैं। सोते समय इन लोगों का चेहरा छत की ओर होता है। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार इस पोजीशन में सोने वाले लोग हमेशा हर बात के प्रति जागरूक रहना चाहते हैं। इन लोगों को अपना हर काम व्यवस्थित ढंग से करना ही अच्छा लगता है। सावधान पोजीशन में सोने वाले लोग हर बात पर गहराई से विचार करते हैं। गंभीर स्वभाव वाले इन लोगों को स्वयं से भी खूब आशाएं होती हैं। इस कारण ये आगे बढ़ने के लिए खूब मेहनत भी करते हैं।

यह भी पढ़ें: इन राशियों की लड़कियों को इंप्रेस करना नहीं होता आसान, स्वभाव से होती हैं बड़ी नखरेबाज