10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सामुद्रिक शास्त्र: आपके भाग्य में राजयोग है या नहीं? इन चीजों से लगा सकते हैं पता

हर व्यक्ति अपने भविष्य के बारे में जानने का इच्छुक होता है। सामुद्रिक शास्त्र अनुसार शरीर की बनावट और शरीर पर मौजूद निशान को देखकर मनुष्य के जीवन से जुड़ी कई जानकारी प्राप्त की जा सकती है। आप ये पता लगा लगा सकते हैं कि आपकी आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी? या आपकी किस्मत में राजयोग है या नहीं?

2 min read
Google source verification
samudrik shastra, samudrik shastra lucky girls, lucky girls astrology, samudrik shastra astrology, samudrik shastra book,

सामुद्रिक शास्त्र: आपके भाग्य में राजयोग है या नहीं? इन चीजों से लगा सकते हैं पता

जिस व्यक्ति की छाती चौड़ी, नाक लंबी और नाभि गहरी होती है उन्हें कम उम्र में ही अच्छी खासी सफलता प्राप्त हो जाती है। ऐसे लोगों के सारे सपने पूरे होते हैं। इन लोगों के पास धन-संपत्ति की कभी कमी नहीं होती। जिन लोगों के पैर के तलवे में अंकुश, कुंडल या चक्र का निशान होता है ऐसे लोग अच्छे व्यापारी, अधिकारी और राजनेता बनते हैं।

जिन पुरुषों के हाथों या पैरों में मछली, अंकुश या फिर वीणा का निशान दिखाई दे तो ऐसे लोग कम समय में ही अच्छी उपलब्धि हासिल कर लेते हैं। जिन महिलाओं के बाएं हाथ की हथेली के बीच में तिल, वीणा, चक्र, कमल, ध्वजा, मछली का निशान बना हो तो ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है। ऐसी महिलाएं जहां रहती हैं वहां सुख समृद्धि आ जाती है।

जिन लोगों की हथेली के बीचोबीच तिल होता है वो लोग धनवान होते हैं और समाज में उन्हें एक अलग पहचान मिलती है। जिन लोगों के हाथ में 5 नहीं बल्कि 6 अंगुलियां होती हैं वो लोग भाग्य के तेज होते हैं। इन्हें हर चीज में सफलता मिलती है। ये ईमानदार और मेहनती होते हैं। जिन लोगों के माथे के दाहिने हिस्से पर तिल होता है उनकी आर्थिक स्थिति काफी अच्छी होती है।
यह भी पढ़ें: मार्च 2022 इन राशियों के लिए रहेगा सबसे लकी, देखें क्या आपकी राशि भी है इसमें शामिल

जिनकी हथेली में गुरु और सूर्य पर्वत ऊंचा या उठा हुआ है साथ ही भाग्य और बुध रेखा स्पष्ट और सीधी है तो ये स्थिति राजयोग का संकेत देती है। ऐसा व्यक्ति जिस काम में हाथ डालता है उसे उस काम में सफलता हासिल होती है। यदि व्यक्ति की हाथ की सबसे छोटी उंगली के पास वाली उंगली के पास से चलती हुई रेखा अगर मस्तिष्क रेखा से मिली हुई है और मस्तिष्क रेखा गुरु पर्वत पर आ रही है तो ये राजयोग का संकेत है। ऐसा व्यक्ति हर प्रकार के सुख भोगता है।