24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामुद्रिक शास्त्र: परफेक्ट पार्टनर साबित होते हैं ये लोग जिनकी हथेली पर होते हैं ये निशान

Samudrik Shastra: विवाह हर व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। विवाह के साथ-साथ अपने लाइफ पार्टनर को लेकर भी हर किसी के मन में कई इच्छाएं और अपेक्षाएं होती हैं। ऐसे में व्यक्ति के हाथ में मौजूद ये निशान उसके अच्छे जीवनसाथी होने का संकेत देते हैं।

2 min read
Google source verification
सामुद्रिक शास्त्र, samudrik shastra, perfect life partner, marriage lines on palm, guru parvat par cross ka nishan, guru parvat in hand, शुक्र पर्वत का महत्व, shukra parvat in hand, perfect life partner characteristics, जीवनसाथी, हस्तरेखाएं,

सामुद्रिक शास्त्र: परफेक्ट पार्टनर साबित होते हैं ये लोग जिनकी हथेली पर होते हैं ये निशान

शादी हर व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव होती है। शादी के साथ-साथ अपने पार्टनर को लेकर भी हर किसी के मन में इच्छाएं और अपेक्षाएं होती हैं। वहीं सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार आप व्यक्ति के शरीर की बनावट, रंग और मौजूद निशानों के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव तथा भविष्य के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे लोगों के बारे में जिनकी हथेली पर मौजूद ये निशान उनके परफेक्ट लाइफ पार्टनर होने का संकेत देते हैं...

गुरु पर्वत और शुक्र पर्वत

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार आपकी हथेली पर शुक्र पर्वत और गुरु पर्वत पुरुष और महिला के विभिन्न गुणों को दर्शाते हैं। जबकि व्यक्ति के हाथ में मौजूद अन्य रेखाएं पुरुष और महिला दोनों के लिए ही समान लक्षणों को इंगित करती हैं। यानी कि अगर आप विवाह के लिए महिला के गुणों का पता लगाना चाहते हैं, तो आपको गुरु पर्वत देखना पड़ता है। जबकि पुरुष के हाथ में शुक्र पर्वत विवाह से जुड़ी बातें बताता है।

कहां होता है गुरु पर्वत और शुक्र पर्वत

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक गुरु पर्वत तर्जनी उंगली के नीचे होता है। वहीं शुक्र पर्वत की स्थिति अंगूठे के निचले भाग में होती है।

परफेक्ट लाइफ पार्टनर होने का संकेत

हथेली में गुरु पर्वत की स्थिति अच्छी होने के साथ ही यदि इस पर क्रॉस का निशान बना होता है तो ऐसे लोगों की शादी जल्दी होती है और उन्हें अपना मनचाहा लाइफ पार्टनर मिलता है।

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार यदि लड़का और लड़की दोनों के दोनों की हथेली में ही गुरु पर्वत की स्थिति बेहतर है, तो ऐसे लोगों को अच्छे दांपत्य और पारिवारिक जीवन के साथ संतान सुख भी मिलता है।

यदि व्यक्ति की हथेली में शुक्र पर्वत ना ज्यादा उठा हुआ हो और ना ही दबा हुआ, तो ऐसे लोगों को अपने मन मुताबिक जीवनसाथी मिलता है।

सामुद्रिक शास्त्र कहता है कि यदि किसी लड़की की हथेली में गुरु पर्व उन्नत स्थिति में मौजूद है तो ऐसी लड़कियां गृहस्थी के कार्यों में निपुण होने के साथ ही बेहतरीन जीवनसाथी साथ होती हैं।

यह भी पढ़ें: ज्योतिष उपाय: जीवन में आत्मविश्वास और यश बढ़ाता है सूर्य, जानिए सूर्य देव को प्रसन्न करने के उपाय