23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामुद्रिक शास्त्र: आंखों के ये तिल बताते हैं आपसे जुड़ी खास बातें

Moles On Eyes: समुद्र शास्त्र में शरीर के विभिन्न हिस्सों पर मौजूद तिलों की स्थिति के आधार पर उसके व्यक्ति के स्वभाव और जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताया गया है। तो आइए जानते हैं आंखों के तिल आपके बारे में क्या बताते हैं...

less than 1 minute read
Google source verification
samudrik shastra, eye mole meaning, eye mole astrology, aankh ki palak par til hona, right eye mole meaning, aankh ke pass til hona, baye aankh ke niche til hona, samudrik shastra moles, latest religious news,

सामुद्रिक शास्त्र: आंखों के ये तिल बताते हैं आपसे जुड़ी खास बातें

Samudrik Shastra Moles: सभी लोगों का स्वभाव एक दूसरे से अलग होता है। वहीं सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति के शरीर पर अलग-अलग जगहों पर पाए जाने वाले तिलों के आधार पर उसके व्यक्तित्व और जीवन से जुड़ी कुछ खास बातों का पता लगाया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि आंखों के तिल आपके बारे में क्या बयां करते हैं...

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की बाईं आंख की पलक पर कोई तिल होता है तो ऐसे व्यक्ति काफी तेज दिमाग वाले होते हैं। ये लोग बड़ी प्लानिंग से काम करते हुए अपने काम में सफल होते हैं।

जिन लोगों के बायीं आंख के नीचे और नाक के पास तिल होता है उनके बारे में कहा जाता है कि ये व्यक्ति सिर्फ अपने काम के बारे में ज्यादा चिंता करते हैं। वहीं इनका स्वभाव थोड़ा ईर्ष्यालु भी होता है।

इसके अलावा जिन लोगों की दाहिनी आंख की पलक पर कोई तिल होता है तो ऐसे लोग अधिक बुद्धिमानी माने जाते हैं। ये लोग भावुक तो होते हैं परंतु ज्यादातर फैसले दिमाग से लेते हैं।

वहीं सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक वे लोग जिनकी बाईं आंख के कोने के पास कोई तिल होता है ऐसे व्यक्ति अपने प्रेमी से बेहद प्यार करते हैं और अपने प्यार को पाने के लिए लड़ाई-झगड़ा करने से भी पीछे नहीं हठते।

यह भी पढ़ें: कारोबार और धन से जुड़ी सभी परेशानियों को दूर कर सकते हैं बुधवार के ये उपाय