11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सिर्फ एक बार बोल दें ये मंत्र, हर इच्छा पूरी करेंगे महादेव

नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय। नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥

less than 1 minute read
Google source verification
om_namah_shivay.jpg

आज के समय में सभी लोग मौज-मस्ती के साथ जीवन जीना चाहते हैं। इसके लिए दिन रात मेहनत भी करते हैं लेकिन उस तरह सफलता नहीं मिल पाता कि ऐश-मौज के साथ जीवन जी सके। हिन्दू धर्म ग्रंथों में कई ऐसे मंत्र बताए गए हैं, जिसका जाप करके हम अपनी सभी इच्छाओं को पूरा कर सकते हैं।


अगर आप भी अपनी इच्छाओं को पूर्ण करना चाहते हैं तो आज हम आपको भगवान शिव के कुछ मंत्रों के बारे में बताने जा रहा हैं। माना जाता है कि इन मंत्रों का जाप करने से भगवान शिव आपकी सभी इच्छाएं पूर्ण कर देंगे।


आइये सबसे पहले जानते हैं मनोवांछित फल पाने का मंत्र...


नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय। नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥

मंदाकिनी सलिल चंदन चर्चिताय नंदीश्वर प्रमथनाथ महेश्वराय। मंदारपुष्प बहुपुष्प सुपूजिताय तस्मे म काराय नम: शिवाय:॥

शिवाय गौरी वदनाब्जवृंद सूर्याय दक्षाध्वरनाशकाय। श्री नीलकंठाय वृषभद्धजाय तस्मै शि काराय नम: शिवाय:॥

अवन्तिकायां विहितावतारं मुक्तिप्रदानाय च सज्जनानाम्। अकालमृत्यो: परिरक्षणार्थं वन्दे महाकालमहासुरेशम्॥

इसके अलावा अगर आप लंबे समय से किसी बीमारी से परेशान हैं तो आपको इस मंत्र का जाप करना चाहिए। माना जाता है कि इस मंत्र का जाप करने से पुरानी से पुरानी बीमारी खत्म हो जाती है।


स्वास्थ्य प्राप्ति के लिए मंत्र

सौराष्ट्रदेशे विशदेऽतिरम्ये ज्योतिर्मयं चन्द्रकलावतंसम्। भक्तिप्रदानाय कृपावतीर्णं तं सोमनाथं शरणं प्रपद्ये ।।

कावेरिकानर्मदयो: पवित्रे समागमे सज्जनतारणाय। सदैव मान्धातृपुरे वसन्तमोंकारमीशं शिवमेकमीडे।।