
सपने में खुद को इन परिस्थितियों में देखना माना जाता है बेहद शुभ, घर आ सकती है धन-दौलत
हम सभी सपनों में कई चीजें जैसे स्थान, लोग, घटनाएं आदि देखते हैं। वैसे तो सपने देखना एक सामान्य प्रक्रिया है और सपने में हमें क्या दिखाई देगा इस पर हमारा वश भी नहीं चलता। हम कई बार सपनों में खुद को ही अलग-अलग चीजें करते हुए या किसी स्थान पर पाते हैं। स्वप्न शास्त्र में उन सपनों का भी एक अर्थ बताया गया है। तो आइए जानते हैं स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में खुद को इन परिस्थितियों में देखना किस बात का देता है संकेत...
1. सपने में खुद को तारे देखते हुए पाना
यदि कोई व्यक्ति सपने में खुद को तारे देखते हुए पाता है तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह एक शुभ संकेत होता है। इस सपने का अर्थ है कि आपको जल्दी ही अपने व्यवसाय अथवा नौकरी में धन लाभ होने वाला है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
2. सपने में अपने हाथ में गुलाब का फूल पकड़ना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आपने सपने में अपने हाथ में गुलाब का फूल पकड़ा हुआ है तो इस सपने का मतलब है कि जल्द ही धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होने वाली हैं, जिससे कहीं से आपके धन लाभ हो सकता है।
3. सपने में खुद को रोते हुए देखना
अगर आप सपने में खुद को रोते हुए देखते हैं तो आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह एक शुभ संकेत माना गया है। यानी इस सपने का अर्थ है कि आपको कोई बड़ी उपलब्धि प्राप्त होने वाली है।
4. सपने में खुद को कब्रिस्तान में देखना
कब्रिस्तान का नाम सुनते ही शरीर में एक सरसराहट सी दौड़ जाती है। लेकिन स्वप्न शास्त्र में कहा गया है कि यदि सपने में आप स्वयं को कब्रिस्तान में देखते हैं, तो इसका अर्थ है कि आपको अपने कार्यों में तरक्की मिलने के साथ ही रुका हुआ धन भी वापस लौटने वाला है।
5. सपने में आत्महत्या करना
इस घटना को सपने में देखकर कोई भी व्यक्ति डर जाएगा। लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति आत्महत्या जैसा सपना देखता है, तो इसका अर्थ है कि आपकी उम्र में और बढ़ोतरी हो गई है। सतह ही आपको सुख-समृद्धि भी मिलने वाली है।
Updated on:
05 Apr 2022 10:36 am
Published on:
05 Apr 2022 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
