25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

142 दिन बाद सीधी चाल चलेंगे शनि, अब इन राशियों की खुलेगी किस्मत

142 दिन से धनु राशि में चल रहे शनि 24 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करेंगे

2 min read
Google source verification
इस सप्ताह सोमवार से ये 4 राशि के जातकों का सपना होने वाला है पूरा, देखे पूरा राशिफल

इस सप्ताह सोमवार से ये 4 राशि के जातकों का सपना होने वाला है पूरा, देखे पूरा राशिफल

ज्योतिष में शनि को एक क्रूर ग्रह माना गया है। ज्योतिष में ये भी बताया गया है कि अगर कुंडली में शनि मजबूत स्थिति में रहता है तो जातकों को इसके अच्छे परिणाम मिलते हैं। अगर शनि कमजोर हुआ तो जीवन में उथल-पुथल मचा देता है।


ज्योतिष के जानकारों के अनुसार, ग्रहों के स्थान परिवर्तन राशियों पर उसका अच्छा या बुरा असर पड़ता है। नए साल 2020 में ग्रहों की चाल बदल रही है। ऐसे में इन ग्रहों के फेरबदल के कारण लाभ और नुकसान, दोनों हो सकते हैं। 2020 में शनिदेव राशि परिवर्तन कर रहे हैं।


24 जनवरी को शनि धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं। गौरतलब है कि 142 दिन से धनु राशि में चल रहे शनि 24 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करेंगे अर्थात शनि देव उल्टी चाल छोड़कर अब वे सीधी चाल चलेंगे। शनिदेव की सीधी चाल चलने से कई राशियों पर शनि की छाया रहेगी तो कुछ से हट जाएगी।


आज हम बताने जा रहे हैं 24 जनवारी 2020 से किन राशि वालों की किस्मत पलटने वाला है...


धनु राशि: 24 जनवरी से शनि मकर राशि में प्रवेश करेंगे। शनि की मकर राशि में प्रवेश करने के कारण धनु राशि वालों की शनि की प्रकोप से निजात मिलेगी क्योंकि 24 जनवरी से पहले शनि धनु राशि में उल्टी चाल चल रहे हैं और 24 जनवरी से सीधी चाल चलेंगे।


वृश्चिक राशि: 24 जनवरी के बाद शनि की टेढ़ी नजर वृश्चिक राशि से हट जाएगी और इनका अच्छा समय शुरू हो जाएगा। जिस कारण इनके जीवन में सुखद समाचार प्राप्त होंगे और समय अच्छा बीतेगा।


वृषभ राशि: 24 जनवारी से शनि को मकर राशि में चले जाने से इन राशि के जातकों पर से शनि की ढैय्या खत्म हो जाएगी। शनि की ढैय्या खत्म होने से इनके जीवन में सकरात्मक बदलाव आएंगे।


कन्या राशि: अब तक शनि की ढैय्या से परेशान चल रहे कन्या राशि के जातकों की परेशानी खत्म होने वाली है। क्योंकि 24 जनवरी 2020 से शनि की राशि परिवर्तन होने से इनकी हर तरह की समस्या खत्म हो जएगी।