
शनिवार को करेंगे ये काम तो कंगाल बना देंगे शनिदेव
शनिवार ( Saturday ) का दिन शनिदेव ( Shanidev ) को समर्पित है। इस दिन शनिदेव को खुश करने के लिए लोग कई काम करते हैं। दरअसल, नवग्रहों ( navgarh ) में शनि ऐसे ग्रह हैं, जिनके नाम से लोग डरते हैं, उन्हें खुश करने के लिए कई तरह के जतन करते हैं। खासकर जिनकी राशि ( rashi ) में शनिदेव की ढैया ( dhaiya ) या साढ़ेसाती ( Sade Sati ) चल रही हो, वैसे लोग तो वो हर उपाय करते हैं, ताकि शनिदेव खुश रहें।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि किन कामों को करने से शनिदेव नाराज हो जाते हैं। खासकर शनिवार को कुछ ऐसा काम कतई नहीं करनी चाहिए, जो शनिदेव को पसंद नहीं हो। आज हम आपको बताएंगे कि शनिवार को कौन से काम करने से शनिदेव नाराज हो जाते हैं। विद्वानों की माने तो शनिवार को रोजमर्रा की कुछ कामें हैं जो शनिवार को करने से बचना चाहिए।
आइये जानते हैं कि शनिवार को कौन से काम नहीं करना चाहिए....
Published on:
21 Jun 2019 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
