26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आप भी कर रहे हैं नवरात्रि तो अभी के अभी मिला लीजिए पूजन सामग्री की पूरी LIST

Shardiya Navratri 2019 रविवार ( 29 सितंबर ) से आरंभ हो रहा है।

2 min read
Google source verification
Shardiya Navratri 2019

Shardiya Navratri 2019 रविवार ( 29 सितंबर ) से आरंभ हो रहा है। पहले दिन कलश स्थापना की जाएगी। पहले दिन शैलपुत्री की पूजा की जाएगी। पूजन में कई चीजों की आवश्यकता होती है। इसलिए अभी के अभी पूजन सामग्री की पूरी लिस्ट मिला लीजिए ताकि पूजन करते वक्त किसी तरह की समस्या ना हो।

माता रानी के पूजन में लगने वाली सामग्री

अखंड ज्योति जलाने के लिए ( अगर जलाना चाहते हैं ) पीतल या मिट्टी का दीपक, घी, रुई या बत्ती।

अगर नवरात्रि में 9 दिन हवन करना चाहते हैं तो हवन कुंड, आम की लकड़ी, रोली या सिंदूर, काले तिल, जौ, धूप, चीनी, पंचमेवा, घी, लोबान, गुगल, लौंग, कमल गट्टा, सुपारी, कपूर, गंगा जल, प्रसाद के लिए मिठाई और फल।

नवरात्रि में किस दिन होगी किस देवी की पूजा

नवरात्रि के पहले दिन शैलपुत्री, दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन चंद्रघंटा, चौथे दिन कुष्मंडा, पांचवें दिन स्कंदमाता, छठे दिन कात्यायनी, सातवें दिन कालरात्रि, आठवें दिन महागौरी और 9वें दिन सिद्धिदात्री की पूजा होती है।