scriptSkand Mata Mandir: Skandmata temples in India only one ancient temple | Skand Mata Mandir: पूरे देश में स्कंदमाता के सिर्फ दो मंदिर, प्राचीन मंदिर केवल एक | Patrika News

Skand Mata Mandir: पूरे देश में स्कंदमाता के सिर्फ दो मंदिर, प्राचीन मंदिर केवल एक

locationभोपालPublished: Oct 18, 2023 08:28:36 pm

Submitted by:

Pravin Pandey

नवरात्रि (Navratri) के पांचवें दिन देवी दुर्गा के पांचवे स्वरूप मोक्ष प्रदान करने वाली और समस्त इच्छाओं की पूर्ति करने वाली मां स्कंदमाता की पूजा (Skand Mata Ki Puja) की जाती है। ऐसे में क्या आपको पता है कि मृत्युलोक में ही शांति और सुख का अनुभव कराने वाली माता दुर्गा के स्कंदमाता स्वरूप के मंदिर देश में कहां-कहां हैं, नहीं तो जानिए प्रमुख स्कंदमाता मंदिर (Skand Mata Mandir Varanasi) के बारे में जहां दर्शन से बिगड़ी बना देती हैं मां...

skanda_mata_mandir_varanasi.jpg
skanda mata mandir varanasi
वाराणसी
पुरोहितों और ज्योतिष के जानकारों के अनुसार वाराणसी के जगतपुरा क्षेत्र के बागेश्वरी देवी मंदिर परिसर में दुर्गा के पांचवे स्वरूप मां स्कंदमाता का मंदिर है। देवी के इस रूप का उल्लेख काशी खंड और देवी पुराण में इस स्वरूप का उल्लेख मिलता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.