
बनना है धनवान तो तीन झाड़ू करें दान
पैसे कमाने के लिए लोग बहुत मेहनत करते हैं। हर काम करने के लिए तैयार हो जाते हैं। आज हम आपको कुछ उपाय बताएंगे, जिसे करने के बाद आपको धनवान बनने से कोई रोक नहीं सकता! इसके लिए आपको तीन झाड़ू खरीद कर दान करना होगा। ज्योतिष के अनुसार, तीन झाड़ूओ ( broom ) के दान करने से मां लक्ष्मी घर पर ही रहने को मजबूर हो जाएंगी, तो आइये जानते हैं कि तीन झाड़ूओं को कैसे दान करना होगा।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रविवार या सोमवार को तीन झाड़ू बाजार से खरीद कर घर लाएं। सोमवार या मंगलवार को ब्रह्म मुहूर्त में स्नान ध्यान करने के बाद घर के आप-पास किसी मंदिर में तीनों झाड़ू रख दें। ध्यान रहे कि जब आप मंदिर में झाड़ू लेकर जा रहे हैं या रख रहे हैं, उस वक्त आपको कोई देखे नहीं। अगर ऐसा करते हुए कोई देख लिया तो हो सकता ये उपाय सफल न हो।
ये भी पढ़ें- सास-बहू और राशि, ये है लड़ाई-झगड़े का कनेक्शन!
इसके अलावा घर में झाड़ू का गलत उपाय दरिद्रता को न्यौता भी देता है। साथ ही उसका सही इस्तेमाल लक्ष्मी के लिए घर का द्वार भी खोल देता है। झाड़ू का गलत समय पर किया गया इस्तेमाल घर में कंगाली लाता है। वहीं दूसरी ओर उसका सही उपयोग धनवान भी बना देता है।
इन सबके अलावा अगर आप धन लाभ चाहते हैं तो शनिवार की शान उड़द की दाल पर दही और सिंदूर डालकर पीपल के नीचे रख दें। ध्यान रहे रखने के बाद जब वापस लौटें तो मुड़कर नहीं देखें। इस काम को शनिवार को ही शुरू करें और इसे 7 शनिवार को नियमित रूप से करें। ऐसा करने से धन लाभ होगा।
Published on:
27 Jun 2019 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
