18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रविवार को करें ये काम, सूर्य जैसी चमक जाएगी किस्मत, नहीं होगी पैसों की कमी

रविवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखा दीपक जलाने से धन, वैभव और यश में वृद्धि होती है।

2 min read
Google source verification
sunday_tips.jpg

शनिवार के दिन पीपल में जल देने और दीपक जलाने से शनिदेव का आर्शीवाद मिलता है। साथ ही शनि की साढ़े साती से राहत भी मिलती है। लेकिन क्या आपको पता है रविवार के दिन पीपल के पास दीपक जलाने से कई लाभ होते हैं। माना जाता है कि रविवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखा दीपक जलाने से धन, वैभव और यश में वृद्धि होती है।


मान्यता है कि रविवार के दिन पीपल के नीचे दीपक जलाने से पद और प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होती है। साथ ही शनिदेव भी प्रसन्न होते हैं। आइये जानते हैं कि रविवार के दिन कौन सा काम करना चाहिए, जिससे धन, वैभव और यश में वृद्धि हो...


सबसे पहले रविवार के दिन बुरे फल को दूर करने के लिए काली चीजों ( उड़द की दाल, काला कपड़ा, काले तिल और काले चने ) का दान करना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से शनिदेव की कृपा बनी रहती है।

मान्यता है कि रविवार के दिन काले कुत्ते को रोटी, काली गाय को रोटी और काली चिड़िया को दाना डालने से जीवन में आ रही रुकावटें धीरे-धीरे दूर होने लगती है। कहा जाता है कि रविवार के दिन तेल से बने पदार्थ किसी गरीब व्यक्ति को खिलाने से शनि देव प्रसन्न रहते हैं।

धन-धान्य में वृद्धि के लिए रविवार की रात सोते समय एक गिलास दूध अपने सिरहाने रख दें और सोमवार को सूर्योदय से पहले स्नान-ध्यान करने के पश्चात उस दूध को बबूल के पेड़ की जड़ में अर्पित कर दें। मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिक समस्याएं दूर होने लगती हैं।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि रविवार का दिन सूर्य देव का दिन है। इस दिन भगवान भास्कर का व्रत करने से पद-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी तो होती ही है। इसके अलावा नेत्र और चर्म रोगों से मुक्ति भी मिलती है।