
सूर्यदेव का हुआ कर्क राशि में प्रवेश, शुभ प्रभावों के लिए इन उपायों से करें इस ग्रह को मजबूत
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों के जातकों के जीवन पर पड़ता है। 16 जुलाई 2022 को ग्रहों के राजा सूर्य ग्रह का गोचर मिथुन राशि से कर्क राशि में हुआ है। इस ग्रह गोचर का प्रभाव कुछ राशियों पर शुभ तो कुछ के जीवन में समस्या पैदा कर सकता है। ऐसे में ज्योतिष अनुसार कुंडली में सूर्य ग्रह को मजबूत बनाए रखने के लिए ये उपाय लाभकारी माने जाते हैं...
सूर्य ग्रह को मजबूत करने के उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में सूर्य ग्रह को स्वास्थ्य, यश, प्रसिद्धि, मान-सम्मान, सत्ता सुख का कारक माना जाता है। वहीं जिन लोगों की कुंडली में सूर्य ग्रह अशुभ स्थिति में होता है वे लोग उनसे कौन से वंचित रह जाते हैं। कुंडली में सूर्य ग्रह को प्रबल बनाए रखने के लिए बहते हुए पानी में गुड़ अथवा गेहूं प्रवाहित करें।
मान्यता है कि हर रविवार को उपवास रखने और प्रतिदिन सूर्यदेव को तांबे के लोटे में जल, लाल फूल और केसर डालकर अर्घ्य देने से भी सूर्य ग्रह से जुड़े दोष दूर होते हैं।
कुंडली में सूर्य ग्रह दुर्बल हो तो ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक संक्रांति के दिन गेंहू, गुड़, तांबा और सूर्य से जुड़ी अन्य चीजें दान करना भी शुभ माना जाता है।
नित्य रूप से आदित्य हृदय स्रोत का पाठ और ज्योतिषीय सलाह से माणिक्य रत्न धारण करना भी सूर्य की स्थिति को मजबूत बनाता है।
अगर कुंडली में कमजोर सूर्य ग्रह परेशानी दे रहा हो तो उन जातकों को रोजाना 'ॐ रं रवये नमः' या 'ॐ घृणी सूर्याय नमः' मंत्र का जाप करना चाहिए।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)
यह भी पढ़ें: समाज कल्याण में आगे रहती हैं इस मूलांक की लड़कियां, मां लक्ष्मी का भी रहता है सर पर हाथ
Published on:
16 Jul 2022 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
