31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वप्न शास्त्र: सपने में इन चीजों को देखने का मतलब जानकर रह जाएंगे दंग, नहीं रहेगा खुशी का ठिकाना

Auspicious Dreams: स्वप्न शास्त्र एक ऐसी विधा है जिसमें आपको सपनों में दिखाई देने वाली चीजों को शुभ-अशुभ संकेतों से जोड़ा जाता है। ऐसे में यदि किसी को सपनों में ये चीजें दिखाई देती हैं तो इसे भाग्योदय का संकेत माना जाता है।

2 min read
Google source verification
auspicious dreams, dream astrology, sapne me shubh sanket, sapne me hathi dekhna, sapne me angoor dekhna, sapne me gaay ka doodh nikalte dekhna, sapne me gaay dekhna, good luck dream symbols, latest religious news,

स्वप्न शास्त्र: सपने में इन चीजों को देखने का मतलब जानकर रह जाएंगे दंग, नहीं रहेगा खुशी का ठिकाना

ज्योतिष शास्त्र में जिस प्रकार ग्रह, नक्षत्रों, राशि आदि के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य का पता लगाया जा सकता है, उसी तरह स्वप्न शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि व्यक्ति को सपनों में दिखाई देने वाली चीजों के आधार पर उसके साथ होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के संकेत मिलते हैं। कुछ सपने शुभ होते हैं तो कुछ अशुभ संकेत देते हैं। वहीं स्वप्न शास्त्र के मुताबिक यदि सपनों में किसी व्यक्ति को ये चीजें दिखाई दे जाएं तो इसे बहुत ही सौभाग्य की बात माना जाता है। तो आइए जानते हैं कौन से हैं वे शुभ सपने...

सपने में अंगूर देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति स्वयं को सपने में अंगूर खाते हुए देखता है तो यह स्वास्थ्य की दृष्टि से एक अच्छा शगुन माना जाता है। मान्यता है कि ऐसा सपना दिखाई देने से व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक चिंताओं से मुक्ति मिलती है और उसे आने वाले समय में आनंद की प्राप्ति होती है।

सपने में गाय को देखना
यदि आपको सपने में गाय दी है तो यह सपना किसी शुभ समाचार के मिलने की तरफ इशारा करता है। वहीं यदि सपने में गाय का दूध दुहते हुए आप खुद को देखते हैं तो इसे धन प्राप्ति का संकेत माना जाता है।

सपने में हाथी दिखाई देना
हिंदू धर्म में विशालकाय और शक्तिशाली पशु हाथी को शुभता का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में हाथी दिखाई देने का मतलब है कि आपके अच्छे दिन आने वाले हैं और जल्द ही आपके मान-सम्मान और सुख-समृद्धि में वृद्धि होने वाली है।

स्वयं को वकील के रूप में देखना
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में स्वयं को वकील के रूप में देखना बहुत शुभ संकेत माना गया है। मान्यता है कि ऐसा सपना दिखाई देने पर आपको अपने कार्यों में सिद्धि प्राप्त होने के साथ ही समाज तथा परिवार में आपका मान-सम्मान बढ़ता है।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें: आपकी अधूरी तमन्ना पूरी कर सकता है ये रत्न, जानिए किस राशि के लिए है लाभकारी