
अक्सर हम देखते हैं कि बहुत से लोग विभिन्न कारणों से काला धागा बांधे रहते हैं। लोग काला धागा पैर, गला, कलाई और कमर में पहनते हैं। जैसा कि ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि काला धागा बुरी नजर या टोना-टोटके से बचने के लिए पहना जाता है।
बताया जाता है कि काला रंग इंसान को बुरी शक्तियों से बचाता है। जैसा कि हम अक्सर अपने घरों में भी सुनते हैं कि किसी की नजर न लगे इसलिए इसे काला धागा पहना दिया है। अर्थात काला धागा हमें बुरी नजरों से बचाता है। माना जाता है कि काला धागा नजर लगाने वाले का ध्यान भंग कर देता है और बुरे असर से बचाता है।
ऐसे में आपके मन में सवाल उठता होगा कि क्या काला धागा सभी को पहनना चाहिए? लेकिन ऐसा नहीं है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दो राशि के जातकों को भूलकर भी काला धागा नहीं पहनना चाहिए। आइये जानते हैं कि इसके पीछे क्या कारण है...
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर इस राशि के जातक काला धागा का इस्तेमाल करते हैं तो उनके जीवन में कई तरह की परेशानियां आएंगी। अगर इन राशियों के जातक काला रंग का धागा पहनते हैं तो जीवन में बेचैनी, दुख, दरिद्रता और असफलता ला सकता है। इन दोनों राशि के जातकों को लाल रंग का धागा पहनना शुभ होगा।
इन्हें जरूर पहनना चाहिए काला धागा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुला और कुंभ राशि के जातकों को काला धागा जरूर पहनना चाहिए क्योंकि इन राशि के जातकों पर शनि का प्रभाव रहता है। ऐसे में ये लोग काला धागा पहनते हैं तो उनके लिए शुभ फल साबित देने वाला साबित होगा और जीवन की सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
Published on:
23 Nov 2019 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
