
ज्योतिष के सामुद्रिक शास्त्र अनुसार, अच्छे या बुरे दिन शुरू होने से पूर्व हर व्यक्ति को उसके संकेत मिलने लगते हैं। अगर अच्छे दिन आने वाले हैं तो अच्छे संकेत मिलते हैं। वहीं अगर बुरे दिन आने वाले होते हैं तो उससे पहले अशुभ संकेत मिलने लगते हैं। आज हम आपको उन संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अच्छा वक्त आने का संकेत देते हैं।
सुबह उठकर जब भी आप शीशा देखते हैं तो यदि आपको अपने चेहरे में कुछ परिवर्तन और चमक के साथ लाली नजर आने लगे तो समझ जाएं कि आपके अच्छे दिनों की शुरुआत होने वाली है।
यदि अचानक सुबह-सुबह सगे-संबंधियों या जिससे आपको पैसा लेना है और वह मिलने लगे तो समझ जाएं कि आपका अच्छा वक्त शुरु हो चुका है।
अगर बंदर आपकी छत पर आम की गुठली फेंक दें, बिल्ली घर में बच्चों को जन्म दे या फिर पक्षी कोई चांदी की चीज आपकी छत पर छोड़ जाए, तो इसे भी शुभ संकेत ? माना जाता है।
अगर अनावश्यक रूप से खर्च हो रहे पैसे, अचानक खर्च होना रुक जाए, हाथ में पैसा टिकना शुरू हो जाए तो समझ जाएं कि शुभ समय की शुरुआत हो चुकी है।
दाहिने गाल, बाजू, हाथ का फड़कना व्यक्ति की सुख समृद्धि की ओर इशारा करता है। जिससे उसे आने वाले समय में हर क्षेत्र में बरकत प्राप्त होती है।
सुबह-सुबह घर से निकलने पर अगर कोई आपके सामने पानी या दूध से भरा बर्तन लेकर आ जाए, तो समझे जाएं कि आपका समय बेहद शुभ बीतने वाला है।
सुबह-सुबह अगर आप किसी कार्य से बाहर जा रहे हैं और उसी वक्त कोई बालक या कन्या हंसता हुआ चेहरा लेकर आपके सामने आ जाए, तो समझ जाएं कि आपका दिन अच्छा रहेगा।
Published on:
03 Jan 2020 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
