
अचानक धन प्राप्ति की ओर इशारा करते हैं आपकी हस्तरेखा के ये लक्षण
जिस प्रकार ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति की कुंडली के आधार पर उसके स्वभाव, शिक्षा, नौकरी, धन और विवाह आदि योगों के बारे में बताया जा सकता है। उसी प्रकार हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक हाथ की लकीरों और चिन्हों के आधार पर व्यक्ति के जीवन में आकस्मिक धन प्राप्ति योग के बारे में जाना जा सकता है। तो आइए जानते हैं हथेली के वे कौन से लक्षण हैं जो आपके जीवन में अचानक धन प्राप्ति के योग की तरफ इशारा करते हैं...
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार धन प्राप्ति योग
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के दाएं हाथ पर चंद्र के उभरे हुए भाग पर तारे का चिन्ह मौजूद हो तो ऐसे लोगों को आकस्मिक धन प्राप्त होता है।
इसके अलावा जिन लोगों की हथेली में भाग्य रेखा चंद्र पर्वत से निकलकर शनि में पूर्ण रूप से मिल जाती है उन लोगों को बड़ा भाग्यशाली माना जाता है। हालांकि ऐसे व्यक्ति थोड़े समय के लिए धन प्राप्ति का लाभ उठा पाते हैं।
यदि किसी व्यक्ति के हाथ में कोई रेखा चंद्र पर्वत से प्रारंभ होकर बुध पर्वत तक जाती हो तो जातक को यात्रा के दौरान अचानक धन लाभ होता है।
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि आपके हाथ में मस्तिष्क रेखा स्पष्ट हो और कहीं से भी टूटी ना हो, इसके अलावा व्यक्ति की हथेलियां गुलाबी तथा मांसल हों तो ऐसे लोगों को जीवन में खूब धन-संपत्ति प्राप्त होती है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)
यह भी पढ़ें: Sawan Month 2022: सावन में शिवभक्त क्यों करते हैं कांवड़ यात्रा, जानें कब और कैसे हुई थी इसकी शुरुआत
Published on:
19 Jul 2022 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
