18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पन्ना रत्न करियर में दिला सकता है अपार सफलता, जानिए किन राशियों के लिए होता है वरदान

Panna Gemstone: कुंडली में बुध ग्रह के कमजोर होने से आपकी नौकरी, व्यापार अथवा करियर में सफलता की संभावनाएं कम होने लगती हैं। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पन्ना रत्न धारण करने से विशेष लाभ हो सकते हैं।

2 min read
Google source verification
पन्ना रत्न किसे पहनना चाहिए, मिथुन राशि, कन्या राशि, वृष, पन्ना रत्न पहनने के फायदे, ज्योतिष शास्त्र, करियर में सफलता, धन लाभ, नौकती, व्यपार, पन्ना रत्न पहनने की विधि, panna stone benefits, emerald stone benefits, बुध ग्रह,

पन्ना रत्न करियर में दिला सकता है अपार सफलता, जानिए किन राशियों के लिए होता है वरदान

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रत्नों को धारण करने से आपके ग्रहों को मजबूती मिलती है। वहीं नवग्रहों में से एक बुध ग्रह को प्रबल करने के लिए पन्ना रत्न धारण करना बहुत लाभदायक माना गया है। हरे रंग का ये रत्न दिखने में बेहद खूबसूरत होता है। चूंकि कुंडली में बुध ग्रह के कमजोर होने से आपकी नौकरी, व्यापार अथवा करियर में सफलता की संभावनाएं कम होने लगती हैं। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पन्ना रत्न धारण करने से विशेष लाभ हो सकते हैं।

इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों को व्यापार में लगातार घाटा हो रहा है, अगर बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता है, आंखों की समस्याओं से परेशान लोग और वाक् क्षमता भी ठीक नहीं है तो ऐसे में पन्ना रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है। लेकिन ध्यान रखें कि कभी भी नकली, टूटा-फूटा या फिर अन्य किसी रंग का पन्ना रत्न धारण न करें, नहीं तो इससे आपको घर-परिवार या धन से जुड़ी समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं। तो अब आइए जानते हैं पन्ना रत्न धारण करने से किस राशि के लोगों को बहुत फायदा मिलता है...

किन राशियों के जातकों के लिए वरदान है पन्ना रत्न

ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि की भी कोई रत्न बिना किसी ज्योतिषीय सलाह या उपाय के धारण नहीं करना चाहिए। क्योंकि गलत परिस्थितियों और तरीके से रत्न धारण करना आपको फायदों की जगह नुकसान पहुंचा सकता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन और कन्या राशि के लोगों के लिए पन्ना रत्न काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि मिथुन और कन्या इन दोनों राशियों पर बुध ग्रह का आधिपत्य माना गया है। इसके अतिरिक्त तुला, मकर, वृष और कुंभ राशि के व्यक्तियों को भी पन्ना रत्न पहनने की सलाह दी जाती है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपको पन्ना रत्न पहनने से पहले इसे एक रात तक शहद, दूध, मिश्री और गंगाजल के मिश्रण में डालकर रखना चाहिए। साथ ही इन राशियों वाले लोग पन्ना रत्न को हाथ की सबसे छोटी उंगली में बुधवार के दिन ही धारण करें। इससे आपकी कुंडली का बुध ग्रह प्रबल होने के साथ ही आपके करियर के भी सफलता के रास्ते खुलने लगेंगे।

यह भी पढ़ें: जिस इंसान में होते हैं ये गुण उसके सामने बड़े से बड़ा शत्रु भी टेक देता है घुटने