scriptThis mark of the cross on the palm is considered very inauspicious | palmistry: हथेली के ये निशान इंसान को ले जाते हैं भाग्य से दूर, परेशानियां नहीं छोड़ती इनका पीछा | Patrika News

palmistry: हथेली के ये निशान इंसान को ले जाते हैं भाग्य से दूर, परेशानियां नहीं छोड़ती इनका पीछा

locationभोपालPublished: Dec 09, 2022 01:23:12 pm

Palmistry: हम सभी की हथेली पर अनेक रेखाएं होती हैं, ऐसे में जहां कुछ रेखाओं को शुभ माना जाता है तो वहीं कुछ को अशुभ भी माना गया है। हस्तरेखा शास्त्र (palmistry) के अनुसार हथेली में बनी अशुभ रेखाएं जातक को पूरी जिंदगी मुश्किलों में रखती है।

x_mark_on_palm.jpg

Palmistry: अपने भविष्य को जानने के लिए हम सबसे पहले ज्योतिष (jyotish) का ही सहारा लेते हैं, क्योंकि जीवन में इस संबंध में बताने वाली कोई दूसरी स्थिति है भी नहीं। ज्योतिष (jyotish) वह विज्ञान है जो ग्रहों आदि की गणना के आधार पर आपके भविष्य का निचोड़ आपके सामने रखती है। ऐसे में ज्योतिष (jyotish) की अनेक विधाएं हैं। जिनमें कुंडली (राशि व जन्मकुंडली के आधार पर), हस्तशास्त्र (हाथ की रेखाओं व वहां बने ग्रहों के पर्वतों के आधार पर)(palmistry), नाड़ी शास्त्र (नाड़ी देखकर), चेहरा पढ़ना या मस्तक देखना, अंकज्योतिष (मूलांक के आधार पर) आदि शामिल हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.