
हस्तरेखा शास्त्र: इन रेखाओं पर बना त्रिकोण देता है अपार धन लाभ का संकेत
Money Line In Hand: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के हाथ में मौजूद रेखाएं अथवा निशान उस व्यक्ति के जीवन की कई महत्वपूर्ण बातों को बताते हैं। हथेली की कुछ लकीरें शुभ मानी जाती हैं तो कुछ अशुभ। वहीं हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक यदि किसी व्यक्ति की हथेली में भाग्य रेखा, मस्तिष्क रेखा और बुध रेखा के संयोग से त्रिकोण का चिन्ह बनता है तो उसे बहुत बहुत शुभ माना जाता है। माना जाता है कि जिन लोगों के हाथ में ये निशान होता है उन्हें जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती। तो आइए जानते हैं हाथ में बनने वाले इस त्रिकोण की स्थिति के बारे में...
1. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की हथेली पर हृदय रेखा एवं मस्तिष्क रेखा के बीच में सूर्य तथा शनि पर्वत की जड़ में भाग्य रेखा, मस्तिष्क रेखा और बुध रेखा के संयोग से बनने वाला त्रिकोण का चिन्ह बहुत शुभ होता है। साथ ही माना जाता है कि यह त्रिकोण का निशान जितना बड़ा होता है व्यक्ति धन की बचत उतनी ही अच्छी तरह से कर पाता है। ऐसे लोगों के पास भूमि, वाहन और धन-संपत्ति आदि सुख सुविधाओं की कभी कमी नहीं होती।
2. हस्तरेखा शास्त्र कहता है कि मस्तिष्क रेखा के कारण यह त्रिकोण का चिन्ह व्यक्ति की बौद्धिक क्षमता, बुध रेखा के कारण व्यापारी कुशलता और धन लाभ, भाग्य रेखा के कारण सौभाग्य एवं सकारात्मकता में वृद्धि का संकेत होता है। यानी कि इन तीनों रेखाओं का असर व्यक्ति को जीवन में धनवान बनाने के साथ ही बचत का गुण भी देता है। और ऐसे लोग अपना जीवन ऐश-ओ-आराम से काटते हैं।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)
यह भी पढ़ें: Horoscope Today 18 May 2022: मिथुन समेत इन राशि वालों की तरक्की में आ रही रुकावटें होंगी दूर, जानें राशि अनुसार कैसा बीतेगा आपका आज का दिन!
Published on:
17 May 2022 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
