
क्या केतु की महादशा योगी आदित्यनाथ को फिर दिलाएगी UP CM की कुर्सी? जानिए क्या कह रहे हैं ग्रह-नक्षत्र
UP Election 2022 Prediction: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का नतीजा क्या रहेगा इसे लेकर हर किसी के मन में जिज्ञासा बनी हुई है। क्या सीएम योगी फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे या इस बार समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव फिर से कमबैक करेंगे? खैर इन सभी सवालों का जवाब तो चुनाव के नतीजे आने के बाद ही मिलेगा लेकिन चुनावों को लेकर भविष्यवाणियों का दौर शुरू हो चुका है। यहां आप जानेंगे यूपी के सीएम योगी की कुंडली चुनावों को लेकर क्या कह रही है। जानिए योगी आदित्यनाथ की कुंडली का ज्योतिषीय आंकलन।
योगी आदित्यनाथ का जन्म जून के महीने में साल 1972 में हुआ है। इनका लग्न सिंह है और लग्नेश कर्म का कारक होकर सूर्य, शनि और बुध की युति के साथ में विद्यमान है। सूर्य की ये स्थिति राजसत्ता का सुख देती है। ज्योतिष अनुसार जिसका लग्नेश कर्म भाव में होता है, वह व्यक्ति हर हालत में किसी उच्च पद को प्राप्त होता है। इनके कुंडली के पंचम भाव में गुरु स्वग्रही होकर बैठा है तो छठे भाव में राहु शत्रुहंता योग बनाता है। जो इस बात का संकेत है कि इनके शत्रु बहुत रहेंगे, लेकिन ये भी निश्चित है कि उनका हनन होता रहेगा। इनकी कुंडली के सातवें भाव में चंद्रमा है। ज्योतिष अनुसार जिस व्यक्ति की कुंडली के विवाह भाव यानी सप्तम भाव में चंद्रमा होता है और कुंडली सिंह लग्न की हो तो ऐसे जातकों को वैवाहिक जीवन का सुख प्राप्त नहीं हो पाता है।
शुक्र इनकी कुंडली के ग्यारहवें भाव में स्थित हैं, भाग्येश मंगल इनके इसी भाव में तृतीय स्थान पर है। द्वादश भाव में केतु की उपस्थिति है। इसका मतलब होता है कि व्यक्ति अच्छा वक्ता होगा। 21 फरवरी 2017 से इन पर केतु की महादशा चल रही है जो 2024 तक रहेगी। बता दें केतु की महादशा में ही इन्होंने पहली बार चुनाव जीता था और अब फिर केतु की ही महादशा में योगी चुनाव लड़ रहे हैं। 14 जनवरी 2022 से लेकर 24 फरवरी 2023 के बीच में केतु की महादशा में शनि का अंतर भी होगा। इनका शनि भी कर्म भाव में है। अत: कर्म फलदाता शनि इनके साथ न्याय करेंगे।
यह भी पढ़ें: क्या प्रियंका गांधी यूपी विधानसभा चुनाव में कर पाएंगी करिश्मा? जानिए क्या कहती है उनकी कुंडली
कुल मिलाकर इनकी कुंडली के आंकलन से चुनावी नतीजे इनके पक्ष में आते नजर आ रहे हैं। यूपी चुनाव 2022 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी को काफी अच्छी सीटें मिल सकती हैं। मई 2022 में इनके ग्रहों की स्थिति बहुत ज्यादा प्रबल रहेगी। योगी आदित्यनाथ पर केतु की महादशा के बाद शुक्र की महादशा चलेगी। ये समय उनके जीवन काल का सबसे स्वर्णिम दौर रहने के संकेत मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बुध हुए मार्गी, 3 राशि वालों पर धन के देवता कुबेर की बरसेगी कृपा
Published on:
04 Feb 2022 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
