30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोने से पहले महिलाएं जरूर करें ये आसान उपाय, चमक जाएगी किस्मत, बरसने लगेगा धन

सोने से पहले महिलाएं जरूर करें ये आसान उपाय, चमक जाएगी किस्मत, बरसने लगेगा धन

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

Mar 13, 2020

सोने से पहले महिलाएं जरूर करें ये आसान उपाय, चमक जाएगी किस्मत, बरसने लगेगा धन

भारतीय सभ्यता के अनुसार माना जाता है कि घर की स्त्री घर की लक्ष्मी होती है। लक्ष्मी अगर प्रसन्न है तो ईश्वर भी उस घर से प्रसन्न रहते हैं और वे परिवार को आशीर्वाद प्रदान करते हैं। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि अगर घर में कोई भी परेशानी है तो घर की स्त्री अगर उसके लिये उपाय करे तो वह सफल होता है। इसलिये अगर आपको भी परेशानियों ने जकड़ लिया है तो घर की लक्ष्मी यानी घर की महिला से आप कुछ उपाय करवा कर इनसे जल्द छुटकारा पा सकते हैं।

पढ़ें ये खबर- हनुमान चालीसा के इस छंद का करेंगे पाठ, तो बहुत जल्द पूरी होगी इच्छा

ज्‍योतिष की मदद से आप अपने जीवन को संपन्‍न और सुखी बना सकते हैं। शास्‍त्रों में हर काम को करने का एक निर्धारित समय होता है। सूरज के निकलने से लेकर सूर्यास्‍त का समय निर्धारित है। जिसमें पाचंवे और छठे पहर को कामदेव की पत्‍नी रति को समर्पित किया गया है, इस समय को रात्रि माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार रात्रि के समय अगर घर की महिला कुछ उपाय करें तो घर से दरिद्रता का नाश होता है और नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है। तो आइए जानते हैं क्या करना होगा उपाय...

पढ़ें ये खबर- हफ्ते में इन दो दिन जरुर कटवाएं बाल, हमेशा के लिये दूर हो जाएगी पैसों की दिक्कत

सोमे से पहले महिलाएं जरुर करें ये हैं उपाय

-घर के मंदिर या पूजा स्थल पर रात में दिया जलाने पर घऱ में लक्ष्मी का वास होता है। मां लक्ष्मी का कृपा सदैव बनी रहती है औऱ पैसों की कमी नहीं रहती है।

-घऱ के बेडरूम में कपूर जलाने से तनाव और लड़ाई झगड़े दूर होते हैं। अगर पति पत्नी के संबंध अच्छे नहीं हैं तो कूपीर जलाने से नाकारात्मकता दूर होती है और संबंध मधुर होते हैं।

-सोने से पहले देख लें कि, घर के बड़े-बुजुर्ग जैसे माता-पिता सो चुके हैं, ऐसा करने से इससे घर का वातावरण अच्‍छा बना रहता है।

-सोन से पहले रात के समय घर के दक्षिण और पश्चिम के कोने में दीपक या फिर बल्‍ब जलाएं। जिससे पितरों का मार्ग प्रशस्‍त हो और घर में संपन्‍नता का वास हो। ऐसा करने से घऱ में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है।