1. भगवान गणेश की मूर्ति
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मंदिर में भगवान गणेश की मूर्ति को हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है। अगर आप मंदिर ने गणेश जी की तस्वीर रखते हैं तो सिंदूरी गणेशजी की तस्वीर लगानी चाहिए।
2. लक्ष्मी माता की मूर्ति
स्त्री का स्थान पुरुष के बाएं तरफ माना गया है। इसी कारण कई बार लोग ये गलती कर बैठते हैं कि मां लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर को भगवान गणेश के बाईं ओर रख देते हैं, लेकिन माना जाता है कि इससे आपकी आर्थिक स्थिति पर गलत असर पड़ता है। लेकिन ध्यान रखें कि मां लक्ष्मी गणपति जी की मां हैं। इसलिए वास्तु अनुसार हमेशा मां लक्ष्मी की प्रतिमा को भगवान गणेश के दाएं तरफ ही रखना चाहिए।
3. शिवलिंग का स्थान
वास्तु के अनुसार घर के मंदिर में शिवलिंग की दिशा उत्तर मानी गई है। इसलिए ध्यान रखें कि हमेशा शिवलिंग का मुख उत्तर की दिशा की तरफ होना सही माना जाता है। वहीं घर की उत्तर दिशा में एक पारद शिवलिंग का होना शुभ माना जाता। वास्तु शास्त्र कहता है कि पारद के शिवलिंग को घर में रखने से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
4. हनुमान भगवान की मूर्ति
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर के मंदिर में हनुमान जी का चित्र दक्षिण दिशा में मुख किए हुए हनुमान जी का चित्र उत्तर दिशा में लगाना शुभ होता है। माना जाता है कि इस दिशा में हनुमान जी ने का सर्वाधिक प्रभाव होता है। वहीं इस दिशा में हनुमान जी का चित्र लगाने से घर के अंदर की नकारात्मकता दूर होने के साथ ही सदा सकारात्मक शक्तियों का वास होता है। लेकिन ध्यान रखें कि हनुमान जी के बाल ब्रम्हचारी होने के कारण उनकी तस्वीर को कभी भी अपने बेडरूम में ना रखें।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)