
Vastu Shastra: वास्तु अनुसार इस दिशा में सिर रखकर सोना पड़ सकता है भारी
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में दिशाओं को बहुत महत्व दिया गया है। इसी के तहत सोने का तरीका और किस दिशा में सर रखकर सोना चाहिए, इस बात का भी जिक्र वास्तु शास्त्र में मिलता है। माना जाता है कि सोने की दिशा का संबंध आपके स्वास्थ्य और आसपास की ऊर्जा पर पड़ता है। वास्तु के जानकारों के मुताबिक जहां एक तरफ आपका सिर सोते समय पूर्व अथवा दक्षिण दिशा में होना सबसे उत्तम माना गया है। वहीं सोते समय की जाने वाली ये गलतियां आपके जीवन में परेशानियां बढ़ा सकती हैं...
इस दिशा में सिर रखकर न सोएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको कभी भी पश्चिम दिशा में सिर रखकर नहीं सोना चाहिए क्योंकि इससे आपके पैर पूर्व दिशा में होते हैं जो कि अशुभ माना जाता है। वास्तु के मुताबिक पूर्व दिशा को देवी-देवताओं की दिशा माना गया है। इसलिए पश्चिम दिशा में सिर और पूर्व दिशा में पैर करके सोने से आपके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है।
ये दिशाएं मानी जाती हैं शुभ
वास्तु शास्त्र कहता है कि दक्षिण दिशा में सिर रखकर सोने से यह आपकी शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए काफी अच्छा होता है। वहीं पूर्व दिशा में सिर रखकर सोने वाले लोगों की बुद्धि तेज होती है और उन्हें अपने कार्यों में भी सफलता मिलती है। साथ ही पूर्व दिशा में सिर रखकर सोने से आपकी एकाग्रता में भी वृद्धि होती है। इसके अलावा माना जाता है कि पूर्व दिशा से सूर्योदय होने के कारण इस दिशा में सिर रखकर सोने से आपके भीतर आध्यात्मिक और सकारात्मक ऊर्जा का विकास भी होता है।
यह भी पढ़ें - Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि में बिल्कुल न रखें घर में ये चीजें
Published on:
22 Sept 2022 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
