23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक आईना भी ला सकता है जीवन में कई बदलाव, इन बातों का रखें ख्याल

Vastu Tips For Mirror:आईना केवल आपके प्रतिबिंब को देखने के ही काम नहीं आता बल्कि वास्तु शास्त्र के अनुसार घरों में लगे आईने घरवालों के जीवन को भी काफी प्रभावित करते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
house mirror vastu, ghar mein shisha kis disha mein lagaye, right direction for mirror as per vastu, ghar me kaisa shisha lagana chahiye, ghar me aaina kaha lagaye, shisha size,

एक आईना भी ला सकता है जीवन में कई बदलाव, इन बातों का रखें ख्याल

हर व्यक्ति किसी न किसी परेशानी से घिरा हुआ है जो चिंता और तनाव का कारण बन सकती हैं। लेकिन कई बार आपके आसपास मौजूद नकारात्मक ऊर्जा काफी अधिक हो जाती है जिससे घर की सुख-शांति भंग हो जाती है। इसके पीछे का कारण घर का वास्तु दोष भी हो सकता है। कई बार हम घर में चीजों को सजाकर तो रख देते हैं लेकिन उन्हें उचित दिशा या स्थान पर न रखने से वास्तु दोष उत्पन्न हो जाते हैं।

घर में मौजूद उन्हीं चीजों में से एक आईना भी है जिसका संबंध भी घर की सुख-शांति से माना है। तो आइए जानते हैं जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए किन बातों का ख्याल रखें...

आईना किस दिशा में लगाएं
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में सही दिशा में आईना लगा होना बहुत जरूरी है। घर में पूर्व और उत्तर दिशा की दीवार पर शीशा लगाना सबसे उत्तम माना जाता है। मान्यता है कि इस दिशा में शीशा लगाने से घरवालों की आर्थिक स्थिति और मान-सम्मान में सुधार होता है।

दर्पण का आकार
वास्तु शास्त्र कहता है कि घर में हमेशा आपको चौकोर शीशा लगाना चाहिए। साथ ही इस बात का ख्याल रखें कि दर्पण में आपका प्रतिबिंब साफ नजर आना चाहिए।

घर में न रखें टूटा शीशा
माना जाता है कि जब आईना टूटता है तो वह घर में मौजूद सारी नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेता है इसलिए घर में कभी भी टूटा हुआ दर्पण नहीं लगाना चाहिए। अगर कहीं से शीशा चटक भी गया हो तो उसे बदलकर नया आईना लगा दें।

यह भी पढ़ें: राशिफल 25 अगस्त 2022: सिंह राशि के लोगों को अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा, पढ़ें पूरा राशिफल