25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या आपके घर में भी रखा हैं फाउंटेन, पानी की कोई तस्वीर? तो जरुर पढ़ें ये खबर

इस दिशा में रखें पानी से संबंधित कोई तस्वीर, नहीं लगेगी बुरी नजर

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

Nov 14, 2019

क्या आपके घर में भी रखा हैं फाउंटेन, पानी की कोई तस्वीर? तो जरुर पढ़ें ये खबर

वास्तुशास्त्र का उपयोग घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है और आजकल के दौर में वास्तु सलाहकार की मदद से दिशाओं के ज्ञान से घर, दुकान या सभी जगहों पर इसका उपयोग किया जाता है। दिशाओं का ज्ञान बहुत जरुरी होता है, क्योंकि दिशाएं हमें तरक्की का रास्ता दिखाती हैं।

Must Read- घर में भूलकर भी ना रखें इस तरह की अलमारी, वरना फूट सकता है आपका भाग्य

वहीं कई बार वास्तु सलाहकार लोगों को घर में फव्वारा, झरना या पानी से जुड़ा कोई शोपीस लगाने की सलाह देते हैं। वैसे ही घर में पानी का स्थान कहां होना चाहिए, जिससे की घर के लोगों को कई फायदे और तरक्की मिले, आइए जानते हैं....

1. इस दिशा में रखें पानी से संबंधित कोई तस्वीर

घर के गलियारे या बालकनी में पानी की कोई भी तस्वीर या शो-पीस लगाना अच्छा माना जाता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार ऐसा करने से परिवार के सदस्यों और फैमिली बिजनेस को बेडलक या बुरी नजर से बचाया जा सकता है।

2. यहां रखें मिट्टी के बने बर्तन में पानी

वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर से दुर्भाग्य को हमेशा के लिये दूर करना चाहते हैं तो घर में मिट्टी के बने बर्तन या सुराही में पानी भरकर रखें। लेकिन मिट्टी का बरतन रखते समय दिशा का ध्यान रखें कि इसे घर की उत्तर-पूर्व दिशा में ही रखें। दुर्भाग्य खत्म होकर कार्यों में सफलता मिलने लगेगी।

3. किचन में ना रखें ये चीज

घर में सबसे महत्वपूर्ण जगह घर का किचन होती है। वास्तु के अनुसार किचन में कभी कोई पानी से संबंधित शो-पीस नहीं लगाना चाहिये। क्योंकि किचन में पानी की जगह निश्चित होती है और वह जरुरी भी होती है। इसके अलावा पानी का शो-पीस किचन में शुभ नहीं माना जाता है।

Must Read- बुधवार के दिन जरुर खायें ये दाल, बुद्धि और धन की होगी बढ़ोतरी

4. गार्डन की इस दिशा में लगायें शो-पीस

घर में वाटरफॉल लगवाना चाहते हैं तो उसके लिये सबसे अच्छी जगह गार्डन एरिया है। लेकिन एक बात का हमेशा ध्यान रखें की वाटरफॉल की दिशा ऐसी रखें की पानी का प्रवाह आपके घर की दिशा में हो और बाहर की तरफ कभी पानी का बहाव ना हो।

5. इस दिशा में लगा फाउंटेन लाता है गुडलक

वास्तु शास्त्र में फाउंटेन को घर में रखना बहुत ही शुभ माना जाता है। लेकिन वो तब जब उसकी दिशा सही हो। तो वास्तुशास्त्र के अनुसार हमेशा फाउंटेन उत्तर या दक्षिण-पूर्व दिशा में ही लगायें। इस दिशा में रखा फाउंटेन तरक्की और गुडलक लाता है।

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग