
Ants in Jaipur
घर हो या दुकान, कितनी भी साफ-सफाई कर लो लेकिन चींटियों से छुटकारा नहीं मिल पाता है। इसके बाद लोग इन्हें भगाने के लिए कई तरह के उपाय करने लगते हैं लेकिन क्या आपको पता है घर में चींटियों का निकलना भी एक संकेत है। आज हम इन्हीं संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं।
आइये जानते हैं कि घर में लाल चींटियों के निकलने के क्या संकेत होते हैं...
अगर चींटियां सिर के ऊपर वाले छत के भाग से निकल रहीं हैं तो माना जाता है कि जल्द ही धन या भोग सामग्री मिलने वाली है।
अगर चींटियां चावल से भरे बर्तन में निकले तो ये इस बात का संकेत है कि जल्द ही धन की वृद्धि होने वाली है।
चींटियां अगर घी रखने वाले बर्तन में घुसकर वहीं एक रात रहें तो यह इस बात की ओर संकते करते हैं कि परिवार में धन का नाश होने वाला है।
अगर अचनाक से बहुत सारी लाल चींटिया घर के ऊपर निकलती दिखाई दे तो माना जाता है कि परिवार के किसी सदस्य पर प्राणघातक हमले हो सकते हैं या घर में चोरी भी हो सकती है।
अगर किसी पेड़ में से चींटियां निकलें तो माना जाता है कि अनावृष्टि हो सकती है। इसके अलावे अगर काली चींटियां अकारण अंडा रहित निकलें तो माना जाता है कि वर्षा होगी।
Published on:
25 Feb 2020 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
