
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हमारे हाथ की रेखाओं में हमारे जीवन के भावी संकेत मिलते हैं। हाथों की लकीरें देखकर विशेषज्ञ बता सकते हैं कि आपके साथ क्या हो रहा है और क्या होने वाला है। ऐसे में हाथ की रेखाओं को समझना दिलचस्प होगा।
हाथ में कई रेखा होती हैं। सभी रेखा अलग-अलग तरह से भाग्य बताती है। किसी से जीवन आयु का पता चलता है तो किसी से पढ़ाई और काम में सफलता का, तो किसी से वैवाहिक जीवन का।
दरअसल, हाथों की लकीरें देखकर वैवाहिक जीवन के बारे में भविष्यवाणी की जा सकती है। हाथ में विवाह रेखा व्यक्ति के जीवन में बहुत कुछ संकेत देती है। कई लोगों के हाथों में एक से अधिक विवाह रेखाएं होती हैं। इन रेखाओं को लेकर अलग-अलग मत हैं।
ज्योतिष के जानकारों के अनुसार, अगर हाथ में दो विवाह की रेखाएं हैं। उनमें से अगर एक रेखा बेहद गहरी और दूसरी महीन हो, लेकिन बुध पर्वत तक विकसित है तो इससे पता चलता है कि अमूख जातक की दो शादियां हो सकती हैं।
ज्योतिष के जानकारों के अनुसार, विवाह रेखाओं के मामाले में वह रेखा मान्य होती है जो सबसे अधिक गहरी हो। बाकि रेखाएं संबंधों के बिछड़ने और टूटन के संकेत देती हैं।
ज्योतिष के जानकारों के अनुसार, अधिक विवाह रेखाएं तलाक, विवाहेत्तर संबंध और बेवफा रिश्तों का संकेतक होती हैं।
Published on:
31 Jan 2020 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
