1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी अधूरी तमन्ना पूरी कर सकता है ये रत्न, जानिए किस राशि के लिए है लाभकारी

Gemstone: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रत्न आपके ग्रह दोषों को दूर करने और जीवन में शुभ फलों में वृद्धि के लिए धारण किए जाते हैं। वहीं ज्योतिष अनुसार इस हरे रंग के रत्न को धारण करने से आपकी हर अधूरी इच्छा पूरी हो सकती है।

2 min read
Google source verification
panna ratna ke fayde, panna stone pahnne ke fayde, green emerald stone benefits, panna ratna kise dharan karna chahiye, panna ratna kis rashi wale ko pehna chahiye, panna ratna kis din dharan karna chahie, emerald stone for kanya rashi, emerald stone for mithun rashi, gemstone for business growth, gemstone for getting job, latest religious news,

आपकी अधूरी तमन्ना पूरी कर सकता है ये रत्न, जानिए किस राशि के लिए है लाभकारी

Emerald Gemstone: ज्योतिष अनुसार रत्नों का बड़ा प्रभाव जातक के जीवन पर पड़ता हैं। राशि अनुसार तथा सही विधि से रत्नों को धारण किया जाए तो ये आपके जीवन में शुभता में वृद्धि करते हैं। वहीं हर रत्न की अपनी खासियत और रंग होता है। वहीं कुछ रत्न अपनी खूबसूरती के लिए भी जाने जाते हैं जिनमें से एक पन्ना भी है। पन्ना रत्न का संबंध बुध ग्रह से माना गया है। मान्यता है कि राशि अनुसार पन्ना रत्न धारण करने से यह आपकी हर अधूरी इच्छा पूर्ण कर सकता है। तो आइए जानते हैं पन्ना रत्न किन राशि के लोगों के लिए लाभकारी है...

पन्ना रत्न किसे पहनना चाहिए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन और कन्या लग्न की राशियों के लिए पन्ना रत्न धारण करने के फायदे माने गए हैं। इसके अलावा जिन लोगों की कुंडली में बुध की महादशा या अंतर्दशा का प्रभाव होता है उन लोगों को बुधवार के दिन पन्ना रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है। वहीं यदि कुंडली में शनि, राहु-केतु ग्रहों के साथ मंगल बैठा हुआ हो तब भी ज्योतिषीय सलाह से पन्ना धारण करना शुभ माना गया है।

पन्ना रत्न के फायदे
पन्ना रत्न धारण करने से कुंडली के बुध ग्रह को मजबूती मिलती है जिससे व्यापार नौकरी में सफलता की संभावनाएं बढ़ जाती है। साथ ही धन लाभ के नए रास्ते खुलते हैं।

पन्ना रत्न धारण करना विद्यार्थियों के लिए बहुत लाभदायक माना गया है क्योंकि इससे स्मरण शक्ति और एकाग्रता में वृद्धि होती है। जिससे बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलती है।

ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक कन्या राशि के लोग यदि पन्ना रत्न धारण करते हैं तो उन्हें व्यापार, नौकरी, राजकीय अथवा शासकीय कार्यों में सफलता प्राप्त होती है।

बुध ग्रह से पन्ना रत्न का संबंध होने के कारण इस रत्न को धारण करने से व्यक्ति की वाक् क्षमता में बढ़ोतरी होती है। इसके अलावा यह पाचन को भी बेहतर बनाने में भी सहायक माना जाता है।

मान्यता है कि यदि घर में विधिपूर्वक पन्ना रत्न उचित स्थान पर रखा जाए तो उस घर में कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती और संतान सुख प्राप्त होता है।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें: सावन मास में जन्मे लोग होते हैं बड़े दिलदार, अपने हंसमुख स्वभाव से कर देते हैं सबको प्रभावित