
रत्न शास्त्र: जीवन में परेशानियां बढ़ा सकता है ऐसा पुखराज रत्न
Pukhraj Stone Side Effects: ज्योतिष शास्त्र में रत्नों को बहुत ही प्रभावकारी माना गया है। ज्योतिषीय सलाह से सही विधि द्वारा रत्नों को धारण करने से धन, करियर, कारोबार या विवाह संबंधी कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। विभिन्न रत्नों के प्रभाव भी अलग-अलग होते हैं। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पुखराज रत्न को बहुत ही कीमती और महत्वपूर्ण बताया गया है। बृहस्पति ग्रह से संबंधित पुखराज रत्न धारण करने से जीवन में विवाह और धन संबंधी समस्याओं को दूर किया जा सकता है। लेकिन दोषयुक्त पुखराज रत्न धारण करने से जीवन में बड़ी मुश्किलें पैदा हो सकती हैं...
ऐसा पुखराज रत्न धारण ना करें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस पुखराज रत्न में चमक ना हो उसे कभी नहीं पहनना चाहिए। यह आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। इसके अलावा दो रंगों वाले पुखराज रत्न को भी दोषयुक्त माना गया है क्योंकि यह आपके शरीर में नए रोगों को जन्म दे सकता है।
रत्न शास्त्र के अनुसार यदि पुखराज रत्न में लाल छींटे हों तो ऐसा पुखराज रत्न धारण करने से आर्थिक हानि होती है। वहीं यदि पुखराज रत्न में खड़ी लकीरें हों तो इसे धारण करने से आपके संबंधों और मित्रता में खटास पैदा हो सकती है। इसके अतिरिक्त छोटे-छोटे सफेद बिंदुओं वाले पुखराज रत्न को भी पहनना शुभ माना गया है।
ऐसे करें पुखराज रत्न की पहचान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पुखराज रत्न की पहचान उसके चिकनेपन से होती है। साथ ही पुखराज रत्न का रंग सरसों के फूल के समान गहरा पीला होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: ज्योतिष: मंगलवार को करें ये छोटा सा काम, बजरंगबली की कृपा से दूर होंगे सारे भय और कष्ट
Updated on:
15 Aug 2022 01:42 pm
Published on:
15 Aug 2022 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
