8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वप्न शास्त्र: शुभ ही नहीं अशुभ संकेत भी देता है सपने में खुद को देखना, जानें कैसे

Dream Interpretation Seeing Yourself: स्वप्न शास्त्र के अनुसार हम कई बार सपने में खुद को कोई ना कोई काम करते हुए या विभिन्न परिस्थितियों में देखते हैं। जिनमें से कुछ सपने शुभ होते हैं तो कुछ आने वाली समस्याओं का संकेत देते हैं...

2 min read
Google source verification
dream interpretation seeing yourself, sapne me khud ko dekhna kaisa hota hai, dream interpretation seeing yourself as a bride, सपने में खुद को निर्वस्त्र देखना, सपने में खुद को दुल्हन बने देखना, sapne me khud ko kabristan me dekhna, sapne me hath me gulab dekhna, swapna shastra,

स्वप्न शास्त्र: शुभ ही नहीं अशुभ संकेत भी देता है सपने में खुद को देखना, जानें कैसे

स्वप्न शास्त्र की ऐसी विधा है जिसके द्वारा हमें दिखाई देने वाले सपनों के आधार पर जीवन में होने वाले शुभ-अशुभ घटनाओं का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है। तो आइए जानते हैं स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में खुद को अलग-अलग परिस्थितियों में देखने के क्या मतलब हो सकते हैं...

1. अपने हाथ में गुलाब देखना
स्वप्न शास्त्र कहता है कि यदि कोई व्यक्ति सपने में अपने हाथ में गुलाब का फूल देखता है तो यह एक शुभ संकेत होता है। इस सपने का अर्थ है कि मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न हैं और जल्द ही आपको कहीं से धन लाभ होने वाला है।

2. खुद को दुल्हन बने देखना
यदि कोई शादीशुदा महिला खुद को सपने में दुल्हन के रूप में देखती है तो यह सपना आपको निकट भविष्य में किसी शारीरिक समस्या के होने का संकेत देता है।

3. सपने में खुद का तारे देखना
सपने में स्वयं का तारे देखना भी एक शुभ संकेत माना जाता है। माना जाता है कि ऐसा सपना दिखाई देने पर आने वाले समय में आपको किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होने वाली है।

4. खुद को बिना कपड़ों के देखना
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति सपने में खुद को बिना कपड़ों के या निर्वस्त्र दिखता है तो यह सपना बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता है। इस सपने का अर्थ है कि आपको आने वाले समय में शारीरिक कष्टों का सामना करना पड़ सकता है।

5. सपने में स्वयं को कब्रिस्तान में देखना
कब्रिस्तान में जाने की बात से ही लोगों के मन में सिहरन सी दौड़ जाती है। लेकिन यदि कोई व्यक्ति सपने में खुद को कब्रिस्तान में देखता है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह एक शुभ सपना माना जाता है। ऐसा सपना देखने पर आपको तरक्की मिलने और रुके हुए धन के वापस आने के संकेत मिलते हैं।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें: लाल किताब उपाय: 23 मई को शुक्र करेंगे राशि परिवर्तन, लाल किताब के इन उपायों द्वारा कर सकते हैं कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत