1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सौंदर्य को बढ़ाने वाला ये रत्न इन राशियों के लिए है बेहद लाभदायक

ओपल रत्न: सौंदर्य में वृद्धि के लिए माना जाने वाला ये रत्न कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति को मजबूत करता है। तो आइए जानते हैं कि किन राशि के जातकों के लिए ओपल रत्न धारण करना फायेदमंद होता है...

less than 1 minute read
Google source verification
benefits of wearing opal gemstone, opal stone benefits, beauty enhancing gemstone, diamond substitute stone, diamond substitute opal stone, opal stone for which rashi, Taurus, Gemini, Libra, Capricorn, Virgo, Aquarius, वृषभ राशि, मिथुन, तुला राशि, मकर, कन्या, कुंभ राशि, shukra grah, सौन्दर्य बढ़ाने वाला रत्न, शुक्र ग्रह मजबूत, ओपल रत्न के फायदे,

सौंदर्य को बढ़ाने वाला ये रत्न इन राशियों के लिए है बेहद लाभदायक

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रहों के प्रतिनिधि रत्न होते हैं और उन रत्नों के भी कुछ उपरत्न मौजूद हैं। जो उन्हीं के जितने प्रभावकारी माने गए हैं। वहीं हीरा सबसे कीमती रत्नों में से एक है। लेकिन इस रत्न के काफी महंगे होने के कारण सभी लोगों के लिए हीरा धारण करना संभव नहीं है। ऐसे में हीरा के उपरत्न ओपल भी बहुत लाभदायी माना गया है। सौंदर्य में वृद्धि के लिए माना जाने वाला ये रत्न कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति को मजबूत करता है। तो आइए जानते हैं कि किन राशि के जातकों के लिए ओपल रत्न धारण करना फायेदमंद होता है...

किन राशियों के लोगों को पहनना चाहिए ओपल रत्न

शुक्र ग्रह का प्रतिनिधि रत्न होने के कारण ओपल रत्न पहनने से वृषभ राशि, मिथुन, तुला राशि, मकर, कन्या और कुंभ राशि के लोगों को बहुत फायदा हो सकता है। लेकिन ध्यान रखें कि जिन लोगों ने पहले से ही माणिक्य, पुखराज रत्न या मोती धारण किया हुआ है उन्हें ओपल रत्न नहीं पहनना चाहिए। अन्यथा आपको इसके नकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं।

ओपल रत्न कैसे पहनें-

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को अपने दाएं हाथ की रिंग फिंगर यानी अनामिका उंगली में ओपल रत्न धारण करना शुभ माना जाता है। लेकिन ध्यान रखें कि इस रत्न को पहनने से पहले गंगाजल और कच्चे दूध के मिश्रण में डालकर इसे साफ कर लें।

ओपल रत्न धारण करने से होने वाले लाभ-

यह भी पढ़ें: नाखूनों पर ये सफेद धब्बे कुछ अच्छा होने का देते हैं संकेत, जानिए नाखूनों के रंग से व्यक्ति का भविष्य