1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धन-दौलत में वृद्धि के कारक माने जाते हैं ये रत्न, इन्हें धारण करने से बदल सकती है आपकी किस्मत

ज्योतिष शास्त्र: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रत्नों का आपके जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है। ऐसे में रत्न शास्त्र में कुछ ऐसे रत्न बताए गए हैं जो धन-दौलत में वृद्धि के कारक माने जाते हैं। तो आइए जानते हैं कौन से हैं वे रत्न...

2 min read
Google source verification
रत्न शास्त्र, ज्योतिष शास्त्र, सुख-समृद्धि के लिए रत्न, धन-दौलत बढ़ाने वाले रत्न, व्यापार में सफलता के लिए रत्न, टाइगर स्टोन, ग्रीन  एवेंच्यूरिन, ग्रीन जेड स्टोन, सुनहला रत्न, gemstone for money and wealth, gemstones for business success, tiger gemstone, green jade stone, green aventurine, citrine stone benefits,

धन-दौलत में वृद्धि के कारक माने जाते हैं ये रत्न, इन्हें धारण करने से बदल सकती है आपकी किस्मत

सभी लोग चाहते हैं कि उनके घर में कभी धन-धान्य की कमी ना हो और वे अपने साथ साथ अपने परिवार वालों की सभी जरूरतों को पूरा कर पाएं। लेकिन कई बार बहुत मेहनत करने के बाद भी पैसा आपके हाथ में टिकता नहीं है और खर्च होता जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रत्नों का आपके जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है। ऐसे में रत्न शास्त्र में कुछ ऐसे रत्न बताए गए हैं जो धन-दौलत में वृद्धि के कारक माने जाते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि किसी भी रत्न को ज्योतिष सलाह से सही तरीके से पहनना बहुत जरूरी है। तो आइए जानते हैं कौन से हैं वे रत्न...

1. ग्रीन जेड स्टोन
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो लोग कोई नया कारोबार शुरू करने का सोच रहे हैं और उसमें धन लाभ कमाना चाहते हैं, उनके लिए ग्रीन यानी हरे रंग का जेड स्टोन धारण करना शुभ माना जाता है। रत्न शास्त्र के अनुसार जेड स्टोन धारण करने से व्यक्ति को कारोबार संबंधी फैसला लेने में मदद मिलती है। साथ ही उसके कारोबार में भी बरकत बनी रहती है।

2. ग्रीन एवेंच्यूरिन
रत्न और ज्योतिष शास्त्र में इस हरे रंग के रत्न का महत्व व्यापारियों के लिए बताया गया है। ग्रीन एवेंच्यूरिन नामक यह रत्न धन को अपनी ओर आकर्षित करता है जिससे आपको कमाई के नए-नए स्रोत मिलने लगते हैं।

3. टाइगर स्टोन
जिस प्रकार चीते को अपनी तेज चाल के लिए जाना जाता है। उसी प्रकार ज्योतिष शास्त्र में सबसे प्रभावी और शीघ्र फल देने वाला रत्न टाइगर माना गया है। माना जाता है कि इस रत्न को धारण करने वाले व्यक्ति के सभी बिगड़े काम सफल होने लगते हैं। साथ ही व्यक्ति के मान-सम्मान में भी वृद्धि होती है। टाइगर स्टोन को किसी भी महीने की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को अनामिका उंगली में पहनना चाहिए।

4. सुनहला रत्न
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पुखराज का विकल्प माना जाने वाला सुनहला रत्न उतना ही प्रभावी होता है। जिन लोगों को बेवजह धन हानि हो रही है, उनके लिए सुनहला रत्न धारण करना फलदायी माना जाता है। कुंडली में बृहस्पति को मजबूत करने वाले इस रत्न को गुरुवार के दिन पहनना शुभ माना जाता है।

यह भी पढ़ें: बेरोजगारी से हैं परेशान तो मनचाही नौकरी पाने के लिए आजमा सकते हैं ये उपाय