
Uniraj B.A. Part-1st Result
Uniraj B.A. Part-1 Result राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा 9 जुलाई शाम को B.A. Part-1st result जारी कर दिए गए लेकिन परिणाम देखने के लिए अभ्यर्थी 11 जुलाई तक भी साइट ओपन नहीं कर पा रहे हैं। परिणाम पोर्टल पर भारी दबाव के चलते सर्वर ठप्प पड़ा है। रात्रि 9 बजे बाद परिणाम आसानी से देखें जा सकते हैं। जैसे - जैसे सर्वर पर दबाव कम होगा परिणाम आसानी से देखें जा सकेंगे। वैसे देखा जाए तो आज परिणाम पोर्टल 1 -2 मिनट के अंतराज पर खुल रहा है। धीमा होने के चलते परिणाम देखने के लिए थोड़ा संयम रखना होगा। बार -बार रिफ्रेश करने से बचें। परिणाम खोलने के लिए पोर्टल पर सीधे result.uniraj.ac.in लिखकर एंटर करें।
Click Here For B.A. Part-l Result
How to download b.a. 1st year result
राजस्थान विश्वविद्यालय बीए फर्स्ट ईयर रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले परिणाम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट result.uniraj.ac.in पर जाएं। इसके बाद संयम रखें जितना समय ओपन होने में ले उतने समय के लिए फ़ोन से दूरी बना लें। रिफ्रेश बटन बीच में न दबाएं। जब तक वेबसाइट ओपन न हो तब तक कोई भी बटन को न छेड़ें। कुछ समय के बाद वेबसाइट ओपन होगी और होम पेज पर B.A. Part-1st Result दिखाई देगा। यहाँ एकबार क्लिक करके उसी प्रकार ओपन होने के लिए छोड़ दें। कुछ समय के बाद रोल नंबर और B.A. Part-1st result Name Wise का विकल्प दिखाई देगा। यहाँ रोल नंबर दर्ज करके एंटर कर दें और चलने दें। रिफ्रेश किसी भी स्थिति में नहीं करना है। सिर्फ failed होने की स्थिति में ही रिफ्रेश करें। रोल नंबर दर्ज करने के बाद आगे चलने पर सीधे विद्यार्थी की अंकतालिका दिखाई देगी। जिसे विद्यार्थी डाउनलोड और प्रिंट भी ले सकता है।
राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा वाणिज्य और विज्ञान के बाद कला स्नातक वर्ष के परिणाम भी जारी कर दिए गए है। वेबसाइट पर भारी दबाव एडमिशन के चलते भी आ रहा है। यूनिवर्सिटी द्वारा परिणाम भी एक के बाद एक जारी किए जा रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया भी जारी है।
Published on:
11 Jul 2018 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
