scriptJEE Main 2019 results : जल्द आ सकता है, ऐसे करें चेक | JEE Main 2019 results to release soon | Patrika News

JEE Main 2019 results : जल्द आ सकता है, ऐसे करें चेक

locationजयपुरPublished: Apr 29, 2019 05:00:35 pm

जेईई मेन रिजल्ट अप्रेल, 2019 (JEE Main result April 2019) जल्द घोषित होने की संभावना है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) (NTA) JEE Main 2019 का रिजल्ट जारी करेगी।

JEE Main results 2019

JEE Main,JEE Main Results,JEE Main result,

जेईई मेन रिजल्ट अप्रेल, 2019 (JEE Main result April 2019) जल्द घोषित होने की संभावना है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) (NTA) JEE Main 2019 का रिजल्ट जारी करेगी। जो उम्मीदवार JEE Main exam में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर JEE Main 2019 final results and ranks देख सकते हैं। कुछ रिपोर्टों के अनुसार, रिजल्ट 29 या 30 अप्रेल को घोषित हो सकता है। JEE Main 2019 के लिए अप्रेल सत्र की परीक्षाएं 8, 9, 10 और 12 अपे्रल, 2019 को आयोजित की गई थी। JEE Main April 2019 दो शिफ्टों (सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे) में आयोजित हुई थी।

JEE Main result t April 2019 : ऐसे करें चेक
-JEE की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर JEE Main April Result 2019′ लिंक पर क्लिक करें

-रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जानकारियां एंटर करें

-जानकारियां सबमिट करने पर रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा

-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले लें

JEE Main Result January 2019 : रिजल्ट डाटा
वहीं, NTA JEE Main January exam results 19 जनवरी को घोषित किए गए थे। NTA की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 15 स्टूडेंट्स ने जनवरी में आयोजित JEE Main के पहले एडिशन में 100 पसेंटाइल स्कोर किए थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो