scriptMSBSHSE SSC 10th Result 2019 : 77.10 रहा पास प्रतिशत, 20 स्टूडेंट्स को मिले शत प्रतिशत अंक | Maharashtra SSC Result 2019 released, 77.10 percent clear exam | Patrika News
रिजल्‍ट्स

MSBSHSE SSC 10th Result 2019 : 77.10 रहा पास प्रतिशत, 20 स्टूडेंट्स को मिले शत प्रतिशत अंक

Maharashtra Board MSBSHSE 10th SSC Result 2019

जयपुरJun 08, 2019 / 12:44 pm

जमील खान

 Teachers and Students Awarded Outstanding Performers in Board Examinations

Teachers and Students Awarded Outstanding Performers in Board Examinations

Maharashtra Board MSBSHSE 10th SSC Result 2019 : महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Maharashtra state board of secondary and higher secondary education) (MSBSHSE), पुणे ने शनिवार को class 10 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइटों पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। करीब 17 लाख स्टूडेंट्स ने Maharashtra Class 10th board परीक्षा दी थी। कुल 77.10 प्रतिशत स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं। इस साल 1 हजार 794 स्कूलों का पास प्रतिशत 100 फीसदी रहा।

Maharashtra SSC Result 2019 : ऐसे चेक करें
-महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, maharashtraeducation.com और mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर Maharashtra SSC Result 2019 लिंक पर क्लिक करें

-Maharashtra Board Result 2019 login window खुलने पर रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर जैसी जानकारियां एंटर करें

-डिटेल्स सबमिट करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा Maharashtra SSC Result 2019

-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

Home / Education News / Results / MSBSHSE SSC 10th Result 2019 : 77.10 रहा पास प्रतिशत, 20 स्टूडेंट्स को मिले शत प्रतिशत अंक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो