
नई दिल्ली। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने आज HSC के नतीजे घोषित कर दिए। महाराष्ट्र 12वीं बोर्ड के नतीजे शाम चार बजे से आधिकारिक साइट्स के अलावा भी अन्य कई जगहों पर उपलब्ध हो चुके हैं।
कहां देखें रिजल्ट
महाराष्ट्र 12वीं बोर्ड के परिणाम mahresult.nic.in, hscresult.11thadmission.org.in, msbshse.co.in और hscresult.mkcl.org पर बहुत ही आसानी से देखे जा सकते हैं। बता दें कि इन वेबसाइटों के अलावा भी mahasscboard.in पर सामुहिक रिजल्ट देखा जा सकता है। इस पर आप कॉलेज वाइज रिजल्ट भी देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।
शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट करते हए यह बताया कि रिजल्ट कैसे देखा जा सकता है।
ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
•महाराष्ट्र परिणाम के mahresult.nic.in नामक होमपेज पर जाएं
•HSC Exam 2021 - Results वाले लिंक पर टैप करें
•जिसके बाद स्क्रीन पर एक लॉगिन विंडो खुल जाएगी
•अब अपने अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें
•इसके बाद आपका महाराष्ट्र 12 वीं का परिणाम स्क्रीन पर दिखाया जाएगा
•डाउनलोड के विकल्प को चुनकर, आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं
असंतुष्ट छात्र दे सकेंगे ऑफलाइन परीक्षा
बोर्ड की ओर से ऑफलाइन परीक्षा का भी प्रबंध किया गया बता दें। इसमें सिर्फ वे छात्र उपस्थित होंगे जो अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं। असंतुष्ट छात्र ऑफलाइन परीक्षा दे सकते हैं और इसी का रिजल्ट अंतिम रूप से मान्य होगा।
बोर्ड ने तय की थी विशेष मूल्यांकन नीति
कोरोना महामारी के चलते बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं, इसलिए महाराष्ट्र बोर्ड ने छात्रों के मूल्यांकन ने के लिए कुछ विशेष मानदंड तय किए थे। उन मानदंड के हिसाब से, कक्षा 12 में आयोजित प्री-बोर्ड, अर्धवार्षिक, यूनिट टेस्ट और आंतरिक मूल्यांकन को 40 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा। कक्षा 10 में 'बेस्ट ऑफ थ्री' विषयों में से औसत अंक और शेष 30 प्रतिशत कक्षा 11 के अंतिम परिणाम से लिए जाएंगे।
Published on:
03 Aug 2021 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
