scriptRRB JE CBT 2 result 2019 घोषित, ऐसे करें चेक | RRB JE CBT 2 result released at regional official websites | Patrika News

RRB JE CBT 2 result 2019 घोषित, ऐसे करें चेक

locationजयपुरPublished: Nov 02, 2019 11:35:42 am

RRB JE CBT 2 result 2019 : रेलवे भर्ती बोर्ड (Railways Recruitment Board) (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) (JE) पदों की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। आरआरबी जेई परीक्षा (RRB JE exam) के लिए कुल 24 लाख 92 हजार 554 लोगों ने आवेदन किया था। उम्मीदवार क्षेत्रीय आरआरबी वेबसाइटों पर लॉग इन कर अपना रोल नंबर देख सकते हैं।

RRB JE CBT 2 result 2019

RRB JE CBT 2 result 2019

RRB JE CBT 2 result 2019 : रेलवे भर्ती बोर्ड (Railways Recruitment Board) (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) (JE) पदों की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। आरआरबी जेई परीक्षा (RRB JE exam) के लिए कुल 24 लाख 92 हजार 554 लोगों ने आवेदन किया था। उम्मीदवार क्षेत्रीय आरआरबी वेबसाइटों पर लॉग इन कर अपना रोल नंबर देख सकते हैं। जो उम्मीदवार आरआरबी जेई सीबीटी 2 (RRB JE CBT 2) में सफल होंगे, उन्हें दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

आरआरबी जेई प्रारंभिक आंसर की (RRB JE preliminary answer key) 26 सितंबर को जारी की गई थी और प्रावधानों के तहत उम्मीदवारों को इन आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करने के लिए 29 सितंबर, 2019 तक का समय दिया गया था। वहीं, आरआरबी जेई फाइनल आंसर की (RRB JE final answer key 2019) 10 अक्टूबर को जारी की गई थी। नियमों के तहत, परिणाम अंतिम उत्तर कंूजी पर आधारित होगा।

RRB JE Result 2019 : ऐसे करें चेक
-उम्मीदवारों को आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जाना होगा

-होमपेज खुलने पर ‘RRB JE CBT 2 result’ लिंक पर क्लिक करें

-पीडीएफ फाइल खुलेगी

-अपना रजिस्ट्रेशन नंबर चेक करें

उम्मीदवार आगे के संदर्भ के लिए आधिकारिक वेबसाइटों पर जा सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो