
LDC results 2019,rsmssb ldc results 2018,rsmssb ldc,rsmssb,Lower Division Clerk,lower division clear results 2018, राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड, RSMSSB LDC Result, Rajasthan Staff Selection Board, Jaipur, Rajasthan, RSMSSB LDC exam result, RSMSSB LDC Recruitment, LDC Recruitment, Recruitment, Jobs, Vacancy, Lower Division Clerk, राजस्थान, जयपुर, एलडीसी, परीक्षा, रिजल्ट, RPSC,government jobs,Govt Jobs,Sarkari Naukri,sarkari jobs,latest government jobs,jobs in hindi,latest jobs news,latest gover
कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने LDC-2018 भर्ती परीक्षा का परिणाम गुरुवार को अपना आधिकारिक वेबसाइट RSMSSB . Rajasthan .gov.in पर जारी कर दिया है। लिखित परीक्षा 12, 19 अगस्त, 9, 16 सितम्बर 2018 को हुई थी। प्रथम भाग का परिणाम जारी हुआ जिसमें विज्ञापित गैर अनुसूचित क्षेत्र के 11215 व अनुसूचित जाति क्षेत्र के 1241 पदों के लिए तिगुने अर्थात् 34 हजार 896 व 1292 अभ्यर्थियों को अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया।
RSMSSB ldc recruitment Exam 2018 में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों को अब टंकण गति व दक्षता परीक्षण परीक्षा में बैठना होगा। इस परीक्षा से संबंधित डिटेल्स जल्दी ही वेबसाइट पर जारी कर दी जाएंगी। इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को ही नियुक्त किया जाएगा
rsmssb ldc Recruitment Exam Result ऐसे देखें रिजल्ट
Step 1 - RSMSSB LDC-2018 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले वेबसाइट के आधिकारिक पेज rsmssb.rajasthan.gov.in को ओपन करें।
Step 2 - वेबसाइट के होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन में क्लिक करें, इससे एक नया पेज ओपन होगा।
Step 3 - इस नए पेज पर LDC 2018 Result के नाम से एक लिंक है, उस पर क्लिक करें। इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। इस रिजल्ट को आप डाउनलोड़ कर उसका प्रिंट भी ले सकते हैं।
अथवा परीक्षा का रिजल्ट http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in/Static/files/Result_LDC2018_07032019.pdf से भी चैक किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि RSMSSB LDC परीक्षा के लिए राज्य के 16 जिलों में परीक्षा के कुल 985 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इस परीक्षा में कुल 13 लाख 85 हजार 711 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था।
Published on:
08 Mar 2019 07:41 am
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
