scriptRSMSSB Tax Assistant Result 2018 जारी, यहां से करें डाउनलोड़ | RSMSSB Tax Assistant Result 2018 declared, rsmssb.rajasthan.gov.in | Patrika News
रिजल्‍ट्स

RSMSSB Tax Assistant Result 2018 जारी, यहां से करें डाउनलोड़

RSMSSB Tax Assistant Result 2018: राजस्थान कर सहायक भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं।

जयपुरFeb 26, 2019 / 03:48 pm

सुनील शर्मा

government job,RSMSSB,Sarkari Naukri,rojgar samachar,rojgar,sarkari job,RSMSSB Tax Assistant recruitment 2018,RSMSSB Tax Assistant Exam Date,RSMSSB Tax Assistant Exam 2018 Date,RSMSSB Tax Assistant Exam Timing,RSMSSB Tax Assistant Admit Card,RSMSSB Tax Assistant 2018 Admit Card,RSMSSB Tax Assistant Exam Admit Card 2018,RSMSSB Tax Assistant Exam Admit Card download,RSMSSB Tax Assistant Result 2018,www.rsmssb.rajasthan.gov.in,

RSMSSB Tax Assistant Result 2018, www.rsmssb.rajasthan.gov.in, government job,RSMSSB,Sarkari Naukri,rojgar samachar,rojgar,sarkari job,RSMSSB Tax Assistant recruitment 2018,RSMSSB Tax Assistant Exam Date,RSMSSB Tax Assistant Exam 2018 Date,RSMSSB Tax Assistant Exam Timing,RSMSSB Tax Assistant Admit Card,RSMSSB Tax Assistant 2018 Admit Card,RSMSSB Tax Assistant Exam Admit Card 2018,RSMSSB Tax Assistant Exam Admit Card download,

RSMSSB Tax Assistant Result 2018: राजस्थान कर सहायक भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में उपस्थिति दर्ज करवाई थी, वे अपना परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट से www.rsmssb.rajasthan.gov.in अथवा http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in/Static/files/Result_TA_2018_25022019.pdf से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा के जरिए बोर्ड 162 पदों पर भर्ती करेगा। इनमें 148 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र के तथा 14 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए रिजर्व हैं।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान कर सहायक के 162 रिक्त पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 14 अक्टूबर 2018 को किया गया था। इस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को चयन के दूसरे चरण की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। पदों की संख्या से कुल तीन गुना ज्यादा अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए बुलाया गया है।

भर्ती परीक्षा के अगले चरण में Computer Proficiency Test होगा जिसके लिए जल्दी ही बोर्ड की वेबसाइट पर सूचना प्रकाशित की जाएगी। रिजल्ट के साथ ही बोर्ड ने कटऑफ सूची भी जारी कर दी है साथ ही बोर्ड ने अंकों की गणना का सूत्र भी रिजल्ट के साथ पेश किया है।

Home / Education News / Results / RSMSSB Tax Assistant Result 2018 जारी, यहां से करें डाउनलोड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो