घटना भाजपा कार्यालय के सामने ढेकहा तिराहा में शुक्रवार की रात 10.30 बजे रात की है। यातायात पुलिस के जवान नो-इंट्री छोडऩे की तैयारी कर रहे थे। तिराहे पर एक पीले रंग के हाइवा का चालक यातायात पुलिस के सिपाहियों से शहर में प्रवेश करने के लिए बातचीत कर रहा था। चेकिंग के दौरान सिपाही गंगाराम पांडेय और राजेश शर्मा हाइवा के चालक विक्रमालाल से पूछने पर चालक ने जबाव दिया पीटीएस चौराहे तक जाएंगे। सिपाही ने बिल्टी दिखाने को कहा तो चालक पिटपास दिखाया। सिपाही ने पिटपास चेक किया तो अनस स्टोन क्रेशर दादर, प्रोप्राइटर मो. अनस के नाम की मुहर के साथ जारी करने वाले व्यक्ति का हस्ताक्षर के अलावा पिटपास के सभी कालम पेंसिल से भरे गए थे। चालक से सिपाहियों ने पूछा तो चालक ने बताया कि वह तीन माह से इसी कागज पर गिट्टी का परिवहन कर रहा है। हाइवे पर न नंबर प्लेट लगा था और न ही वाहन संख्या, लेकिन पिटपास पर एमपी-17-एचएच-3645 लिखा हुआ था, जिसका गन्तव्य स्थान मोहनिया दर्ज था।